कैसे काम करता है ई-पासपोर्ट?
ई-पासपोर्ट एक स्मार्ट पासपोर्ट है जिसमें एक RFID चिप और एंटीना लगा होता है। यह चिप पासपोर्ट के एक विशेष पन्ने में लगी होती है और इसके कवर पर नीचे एक गोल्डन चिप का चिन्ह बना होता है जिससे इसे पहचाना जा सकता है।
E-passports में क्या-क्या जानकारी होती है सेव?
इस चिप में पासपोर्ट धारक की व्यक्तिगत और बायोमेट्रिक जानकारी जैसे नाम, जन्मतिथि, फोटो, पासपोर्ट नंबर और फिंगरप्रिंट सेव रहती है। ये सभी डाटा अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा प्रोटोकॉल्स जैसे BAC, PA और EAC के जरिए पूरी तरह से एन्क्रिप्टेड और सुरक्षित रहती हैं।
किन शहरों में मिल रहा है ई-पासपोर्ट?
फिलहाल ई-पासपोर्ट नागपुर, भुवनेश्वर, जम्मू, गोवा, शिमला, रायपुर, अमृतसर, जयपुर, चेन्नई, हैदराबाद, सूरत और रांची जैसे शहरों में जारी किया जा रहा है। आने वाले समय में इसे पूरे देश में लागू किया जाएगा।
क्या पुराने पासपोर्ट वाले लोग भी बनवाएं ई-पासपोर्ट?
अगर आपके पास पहले से बना हुआ पासपोर्ट है तो वह तब तक मान्य रहेगा जब तक उसकी वैधता खत्म नहीं हो जाती। अभी ई-पासपोर्ट को अनिवार्य नहीं किया गया है। यह भी पढ़ें:
Ray-Ban Meta Glasses: इतना स्मार्ट चश्मा पहले कभी देखा है क्या? बोलेगा, सुनेगा, फोटो भी खींचेगा, जानिए कीमत How to Get E-Passport in India ई-पासपोर्ट के लिए आवेदन कैसे करें?
ई-पासपोर्ट के लिए आवेदन की प्रक्रिया पहले जैसी ही है। पासपोर्ट सेवा पोर्टल पर जाकर फॉर्म भरें और नजदीकी पासपोर्ट सेवा केंद्र या पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र में अपॉइंटमेंट बुक करें।
120 से ज्यादा देश पहले से कर रहे हैं इस्तेमाल
अमेरिका, कनाडा, फ्रांस, ब्राज़ील, इटली और मैक्सिको जैसे 120 से ज्यादा देश पहले से ही ई-पासपोर्ट का उपयोग कर रहे हैं। भारत का यह कदम सुरक्षा और सुविधा दोनों के लिहाज से एक बड़ी शुरुआत माना जा रहा है।