Vivo X200 Ultra: कैमरा और डिजाइन में बड़ा बदलाव
लीक वीडियो के अनुसार, Vivo X200 Ultra में बड़ा रियर कैमरा मॉड्यूल होगा और इसमें 1/1.28 इंच से लेकर 1/1.4 इंच तक के सेंसर दिए जा सकते हैं। इसके अलावा कंपनी इसमें 200MP टेलीफोटो सेंसर भी शामिल कर सकती है। फोन के बैक पैनल को टेक्सचर्ड फिनिश के साथ लाया जाएगा। डिजाइन की बात करें तो इसमें क्वॉड-कर्व्ड डिस्प्ले और राइट साइड पर एक डेडिकेटेड कैमरा बटन भी देखने को मिलेगा।डिस्प्ले, प्रोसेसर और बैटरी डिटेल्स
X200 Ultra में 6.82-इंच का BOE LTPO क्वॉड-कर्व्ड डिस्प्ले मिलेगा जो 2K रेजोल्यूशनऔर 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगा। परफॉर्मेंस के लिए इसमें लेटेस्ट Snapdragon 8 Gen 4 (एलीट) प्रोसेसर दिया जा सकता है। यह फोन 6000mAh से ज्यादा बैटरी और 90W वायरलेस चार्जिंग के साथ आएगा। सुरक्षा के लिए इसमें अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा। यह डिवाइस IP68/IP69 डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंस रेटिंग से भी लैस होगा। ये भी पढ़ें- Vivo V50e 5G की कीमत लीक! 10 अप्रैल को भारत में होगा लॉन्च, क्या है खास?