scriptWhatsApp में आया प्राइवेसी अपडेट: अब आपकी चैट्स रहेंगी पूरी तरह लॉक, आप भी करें ट्राई | WhatsApp advanced chat privacy feature secure your chats | Patrika News
टेक्नोलॉजी

WhatsApp में आया प्राइवेसी अपडेट: अब आपकी चैट्स रहेंगी पूरी तरह लॉक, आप भी करें ट्राई

WhatsApp पहले ही “Disappearing Messages” और “Delete for Everyone” जैसे फीचर्स लॉन्च कर चुका है, जो यूजर्स को और भी सुरक्षित एक्सपीरियंस मिल रहे हैं।

भारतApr 25, 2025 / 10:40 am

Rahul Yadav

WhatsApp Advanced Chat Privacy feature

WhatsApp Advanced Chat Privacy feature

WhatsApp Advanced Chat Privacy feature: आजकल जब मोबाइल चैट्स का स्क्रीनशॉट लेना या उन्हें एक्सपोर्ट करना एक आम बात बन चुकी है, तब WhatsApp ने अपने यूजर्स की प्राइवेसी को और मजबूत करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। कंपनी ने हाल ही में Advanced Chat Privacy फीचर लॉन्च किया है, जो अब आपकी चैट्स को पूरी तरह से सुरक्षित बनाएगा। इस फीचर के तहत, कोई भी व्यक्ति आपकी पर्सनल या ग्रुप चैट्स को एक्सपोर्ट नहीं कर सकेगा, जिससे आपकी बातचीत की गोपनीयता बनी रहेगी। यह फीचर WhatsApp के एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के साथ एक अतिरिक्त सुरक्षा स्तर के रूप में काम करेगा।

WhatsApp ने क्यों उठाया यह कदम?

कभी-कभी लोग अपनी चैट्स को दूसरों के साथ बिना अनुमति के शेयर कर लेते हैं, जिससे प्राइवेसी का उल्लंघन हो सकता है। खासकर जब लोग ग्रुप चैट्स में बातचीत करते हैं, तो कोई भी चैट्स को एक्सपोर्ट करके उसे बाहर लीक कर सकता था। इस समस्या को दूर करने के लिए WhatsApp ने “Advanced Chat Privacy” फीचर पेश किया है, ताकि यूजर्स की निजी जानकारी पूरी तरह सुरक्षित रहे।

इस फीचर को कैसे एक्टिवेट करें?

सबसे पहले, Google Play Store या Apple App Store से WhatsApp को अपडेट करें।

फिर उस चैट को खोलें, जिसमें आप Advanced Chat Privacy फीचर को ऑन करना चाहते हैं।
चैट स्क्रीन में ऊपर दिए गए नाम पर टैप करें।

वहां आपको “Advanced Chat Privacy” ऑप्शन मिलेगा, जिसे आप ऑन कर सकते हैं।

यह फीचर धीरे-धीरे सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है, तो यदि आपको यह फीचर अभी तक नहीं मिला है, तो जल्द ही यह आपके WhatsApp पर दिखेगा।
ये भी पढ़ें- Poco का सबसे पावरफुल स्मार्टफोन जल्द होगा इंडिया में लॉन्च, मिलेगी 7550mAh की बड़ी बैटरी

क्या यह फीचर स्क्रीनशॉट को रोकता है?

नहीं, “Advanced Chat Privacy” फीचर का उद्देश्य केवल चैट्स को एक्सपोर्ट होने से रोकना है, न कि स्क्रीनशॉट्स को ब्लॉक करना। हालांकि, WhatsApp जल्द ही स्क्रीनशॉट को भी रोकने के लिए नया फीचर ला सकता है, जो यूजर्स की प्राइवेसी को और भी मजबूत करेगा।

WhatsApp के अन्य सिक्योरिटी फीचर्स

WhatsApp पहले ही “Disappearing Messages” और “Delete for Everyone” जैसे फीचर्स लॉन्च कर चुका है, जो यूजर्स को और भी सुरक्षित एक्सपीरियंस मिल रहे हैं। इसके अलावा, हाल ही में एक और फीचर पेश किया गया था, जिसमें यूजर्स को कोट किए गए मैसेज का हिस्सा डिलीट करने का विकल्प मिलता है।

Hindi News / Technology / WhatsApp में आया प्राइवेसी अपडेट: अब आपकी चैट्स रहेंगी पूरी तरह लॉक, आप भी करें ट्राई

ट्रेंडिंग वीडियो