scriptAlia Bhatt की चोटी पर थमी नजरें, फैंस बोले- ‘ये क्या लटका लिया? ?’ जानिए लुक की पूरी डिटेल्स | Alia Bhatt's eyes were fixed on her braid, fans said- 'What is this hanging??' Know the full details of the look | Patrika News
लाइफस्टाइल

Alia Bhatt की चोटी पर थमी नजरें, फैंस बोले- ‘ये क्या लटका लिया? ?’ जानिए लुक की पूरी डिटेल्स

Alia Bhatt: आलिया भट्ट अपने पति रणबीर कपूर के साथ आदर जैन की मेहंदी में शामिल हुईं, लेकिन आलिया के लुक ने मेहंदी के फंक्शन में लोगों का ध्यान खींचने में कामयाबी हासिल की। उन्होंने अपनी खूबसूरत पारंपरिक ड्रेस के साथ पर्पल रंग की रिबन बांधी थी, जो फैंस को पसंद नहीं आई।

भारतFeb 20, 2025 / 10:15 am

MEGHA ROY

Alia Bhatt new looks

Alia Bhatt new looks

Alia Bhatt: आलिया और रणबीर की जोड़ी बॉलीवुड इंडस्ट्री की काफी हिट जोड़ी में से एक है। बीती रात दोनों को आदर जैन और अलेखा आडवाणी की मेहंदी समारोह में स्पॉट किया गया। आलिया अपनी मां सोनी राजदान और पति रणबीर कपूर के साथ इस जश्न में शामिल हुईं। वहीं आलिया ने बेहद खूबसूरत ट्रेडिशनल लुक कैरी किया था, जिसमें वह काफी अलग लग रही थीं। लेकिन आलिया की चोटी, जिसे उन्होंने एक अजीब रिबन से बांध रखा था, जो शो-स्टीलर थी । चलिए, उनके लुक को समझते हैं।

इंटरनेट पर लुक हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर आलिया भट्ट का लुक वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आलिया पीले रंग के शरारे में नजर आ रही हैं, जबकि उनके साथ पति रणबीर कपूर भी बेज रंग के आउटफिट में दिखे। इसके अलावा, सोनी राजदान ने भी बेहद स्टाइलिश लुक में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। आलिया का ट्रेडिशनल लुक बेहद खूबसूरत था, लेकिन लोगों की नजर उनके आउटफिट से ज्यादा उनके बालों पर गई। आलिया का हेयरस्टाइल काफी अलग और यूनिक था, जिसे देख फैंस हैरान होकर पूछने लगे कि बालों में आखिर क्या लटका लिया है।
इसे भी पढ़ें- Alia Bhatt: आलिया भट्ट की 3 पसंदीदार डाइट फूड और उनकी रेसिपी

आलिया के लुक ने खींचा सबका ध्यान

आलिया ने देवर की मेहंदी पार्टी में बेहद ही खूबसूरत मस्टर्ड रंग का शरारा पहना है, जिसमें प्लंजिंग U नेकलाइन, स्पैगेटी स्ट्रैप्स वाली स्लीवलेस सिल्हूट, बॉडी-हगिंग फिट, घुमावदार हेम, साइड स्प्लिट्स, सीक्विन वर्क और चमकदार मिरर एम्बेलिशमेंट्स थे। उन्होंने इसे मैचिंग शरारा पैंट्स के साथ पेयर किया, जिसमें फ्लेयर्ड सिल्हूट, मिरर वर्क और नाजुक धागे की कढ़ाई थी। आलिया ने इस आउटफिट को मैचिंग जॉर्जेट दुपट्टे से कंधे पर डाला और अपनी मेहंदी आउटफिट के साथ एक मैचिंग कढ़ाई वाली पोटली बैग भी कैरी की।

एक्सेसरीज और मेकअप ने बढ़ाया खूबसूरती

एक्सेसरीज के तौर पर आलिया भट्ट ने गोल्ड चांदबालियां, गोल्ड हील्स और रिंग्स पहनीं। मेकअप में उन्होंने सॉफ्ट, ब्लश-टोन्ड लुक चुना और बालों को एक पुल्ड-बैक, sleek ब्रेडेड पोनीटेल में बांध लिया, जिसे उन्होंने एक पर्पल पोल्का-डॉट प्रिंटेड रिबन से बांधा।

इंटरनेट का आलिया के रिबन पर रिएक्शन

सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि आलिया ने बालों को बिल्कुल अलग ही लुक दिया है। उन्होंने चोटी बनाई है। उनके बालों में बैगनी रंग का रिबन लटक रहा है, जो सही से बंधा भी नहीं है। इंटरनेट को आलिया का रिबन बिल्कुल पसंद नहीं आया और फैंस ने ये भी कहा कि यह उनके आउटफिट को खराब कर रहा है। इसे देखने के बाद एक व्यक्ति ने लिखा, “यह तो पुराने जमाने का रिबन लटका लिया है।” एक और व्यक्ति ने कहा, “आलिया भट्ट का फैशन तो अब पूरी तरह बिगड़ गया है।” वहीं, एक और शख्स ने कमेंट किया, “यह सब तो सिर्फ अटेंशन के लिए कर रही हैं।” दूसरी तरफ, रणबीर कपूर के लुक को सभी ने डैशिंग और स्टाइलिश बताया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया है।

Hindi News / Lifestyle News / Alia Bhatt की चोटी पर थमी नजरें, फैंस बोले- ‘ये क्या लटका लिया? ?’ जानिए लुक की पूरी डिटेल्स

ट्रेंडिंग वीडियो