scriptAmla For Summer: गर्मियों में आंवला खाना फायदेमंद या नुकसानदायक? जानिए सच | Amla For Summer gooseberry beneficial or harmful Know truth | Patrika News
लाइफस्टाइल

Amla For Summer: गर्मियों में आंवला खाना फायदेमंद या नुकसानदायक? जानिए सच

Amla For Summer: आंवला इम्युनिटी बढ़ाने के साथ-साथ शरीर को कई तरह से लाभ पहुंचाता है। लेकिन क्या गर्मियों में इसका सेवन फायदेमंद है या नुकसानदायक? आइए इस लेख के जरिए जानें।

भारतMay 24, 2025 / 08:37 am

MEGHA ROY

Can we eat amla in summer season ? फोटो सोर्स - Freepik

Can we eat amla in summer season ?
फोटो सोर्स – Freepik

Amla For Summer: गर्मियों का मौसम तेज धूप और लू लेकर आता है, जिसमें शरीर जल्दी थक जाता है और जलन या डिहाइड्रेशन जैसी समस्याएं बढ़ जाती हैं। ऐसे में शरीर को अंदर से ठंडक और पोषण देने वाले आहार का सेवन बहुत जरूरी हो जाता है।ऐसे में आंवला, यानी इंडियन गूजबेरी, एक ऐसा ही चमत्कारी फल है जो न सिर्फ शरीर को ठंडक देता है, बल्कि कई तरह के स्वास्थ्य लाभ भी पहुंचाता है।हालांकि कई लोग यह सवाल भी उठाते हैं कि क्या गर्मियों में इसकी ठंडी तासीर शरीर को नुकसान पहुंचा सकती है? आइए जानें, गर्मियों में आंवला खाना नुकसानदायक है या फायदेमंद।

गर्मियों में आंवले का सेवन (Eating gooseberry in summer)

जी हां, गर्मियों में आंवला खाना फायदेमंद हो सकता है क्योंकि इस मौसम में तापमान बढ़ने लगता है और हमारे शरीर का तापमान भी बढ़ जाता है। आंवले में ठंडक देने वाले गुण होते हैं, साथ ही इसमें विटामिन C और कई एंटीऑक्सिडेंट्स पाए जाते हैं, जो गर्मी से होने वाले डीहाइड्रेशन और अन्य परेशानियों से राहत दिलाने में मदद करते हैं।

आंवला के स्वास्थ्य लाभ (Health Benefits of Amla)

विटामिन C का अच्छा स्रोत
आंवला विटामिन C से भरपूर होता है, जो इम्यूनिटी बढ़ाने में मदद करता है। यह शरीर को संक्रमणों से लड़ने की ताकत देता है और मौसमी सर्दी-खांसी से बचाव करता है।
पाचन तंत्र को बेहतर बनाता है
इसमें मौजूद फाइबर पाचन तंत्र को मजबूत बनाता है और कब्ज जैसी समस्याओं से राहत दिलाता है। गर्मियों में पेट खराब होना आम समस्या है, जिसमें आंवला काफी फायदेमंद होता है।
इसे भी पढ़ें- Amla For Blood Pressure: ब्लड प्रेशर हाई रहता है तो इन 3 तरीकों से खाएं आंवला, बीपी होने लगेगा कंट्रोल

 त्वचा को स्वस्थ रखता है
आंवले में पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट्स त्वचा को धूप और प्रदूषण से होने वाले नुकसान से बचाते हैं। यह त्वचा को कोमल, जवान और चमकदार बनाए रखने में मदद करता है।
 बालों को मजबूत बनाता है
आंवला बालों की जड़ों को पोषण देता है, रूसी को कम करता है और बालों की लंबाई और मजबूती दोनों बढ़ाने में सहायक होता है।

ब्लड शुगर को नियंत्रित करता है
आंवला में पॉलीफेनोल्स और फ्लेवोनॉइड्स जैसे तत्व होते हैं जो ब्लड शुगर लेवल को संतुलित करने में मदद करते हैं। यह डायबिटीज से पीड़ित लोगों के लिए फायदेमंद हो सकता है।
कोलेस्ट्रॉल को संतुलित करता है
इसमें फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो शरीर में खराब कोलेस्ट्रॉल (LDL) को घटाते हैं और अच्छे कोलेस्ट्रॉल (HDL) को बढ़ाते हैं, जिससे दिल की सेहत बेहतर रहती है।

लिवर की सफाई करता है
आंवला शरीर से टॉक्सिन्स को बाहर निकालने में मदद करता है और लिवर को स्वस्थ बनाए रखने में सहायक होता है।
आंखों की रोशनी बढ़ाता है
इसमें विटामिन A और कैरोटीन जैसे पोषक तत्व होते हैं जो आंखों की रोशनी को बेहतर बनाए रखते हैं और उम्र से जुड़ी बीमारियों जैसे मोतियाबिंद से बचाते हैं।

गर्मियों में कैसे करें आंवले का सेवन?

गर्मियों में आप आंवले का जूस, मुरब्बा, अचार, चूर्ण या कैंडी के रूप में सेवन कर सकते हैं। रोजाना थोड़ी मात्रा में इसका सेवन करना सेहत के लिए लाभकारी होता है।हालांकि आंवला बहुत फायदेमंद है, लेकिन अगर आप किसी विशेष रोग से पीड़ित हैं या दवाएं ले रहे हैं, तो इसका सेवन शुरू करने से पहले किसी आयुर्वेदाचार्य या डॉक्टर से सलाह जरूर लें।
डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।

Hindi News / Lifestyle News / Amla For Summer: गर्मियों में आंवला खाना फायदेमंद या नुकसानदायक? जानिए सच

ट्रेंडिंग वीडियो