बेकिंग सोडा का पेस्ट
-1 बड़ा चम्मच बेकिंग सोडा में थोड़ा पानी मिलाकर गाढ़ा पेस्ट तैयार करें।
-अब इस पेस्ट को ब्लैकहेड्स वाली जगह पर लगाएं और सर्कुलर मोशन में 1 मिनट तक हल्के हाथों से मसाज करें।
-इसके बाद 10–15 मिनट तक इसे ऐसे ही छोड़ दें और फिर गुनगुने पानी से चेहरा धो लें।
-फिर हल्का मॉइस्चराइजर लगाएं ताकि स्किन हाइड्रेटेड रहे।
ग्रीन टी स्क्रब
ग्रीन टी में मौजूद एंटीऑक्सिडेंट्स स्किन को रिपेयर करते हैं और सूजन व एक्सेस ऑयल को कम करने में मदद करते हैं। इससे पोर्स क्लीन होते हैं और ब्लैकहेड्स धीरे-धीरे कम होने लगते हैं।-1 चम्मच सूखी ग्रीन टी की पत्ती लें और उसमें थोड़ा पानी मिलाकर पेस्ट बना लें।
-इस पेस्ट को ब्लैकहेड्स वाली जगह पर 2–3 मिनट तक हल्के हाथों से स्क्रब करें।
-फिर गुनगुने पानी से चेहरा धो लें और मॉइस्चराइजर लगाएं।
नींबू का रस
नींबू में विटामिन C होता है जो स्किन को टोन करता है और पोर्स को टाइट करने में मदद करता है। साथ ही यह त्वचा से अतिरिक्त तेल हटाकर ब्लैकहेड्स को दूर करता है।-एक ताजे नींबू का रस निचोड़े।
-अब एक कॉटन बॉल को रस में डुबोकर ब्लैकहेड्स वाली जगह पर लगाएं।
-इसे लगभग 10 मिनट तक लगा रहने दें और फिर ठंडे पानी से चेहरा धो लें।
-हफ्ते में 2 बार यह उपाय अपनाएं।
ध्यान रखने योग्य बातें
-कोई भी घरेलू उपाय अपनाने से पहले पैच टेस्ट ज़रूर करें।-स्किन को हमेशा क्लीन और मॉइस्चराइज रखें।
-ज्यादा स्क्रबिंग से स्किन को नुकसान भी हो सकता है, इसलिए हल्के हाथों से ही करें।
-नियमित फेस वॉश और संतुलित डाइट से ब्लैकहेड्स की समस्या को और भी कम किया जा सकता है।