scriptBlackhead Remover Mask: बिना पार्लर जाए, इन 3 आसान घरेलू उपायों से हटाएं ब्लैकहेड्स | Blackhead Remover Mask Remove blackheads with these 3 easy home remedies without going to the parlor | Patrika News
लाइफस्टाइल

Blackhead Remover Mask: बिना पार्लर जाए, इन 3 आसान घरेलू उपायों से हटाएं ब्लैकहेड्स

Blackhead Remover Mask: अगर आप भी अपने ब्लैकहेड्स से परेशान हैं और केमिकल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं, तो अपनाइए ये 3 असरदार घरेलू नुस्खे, जिससे ब्लैकहेड्स हो सकते हैं गायब।

भारतJul 07, 2025 / 03:02 pm

MEGHA ROY

Natural blackhead remover

Natural blackhead remover
फोटो सोर्स – Freepik

Blackhead Remover Mask: साफ और बेदाग त्वचा पाने का मतलब केवल केमिकल भरे हार्श ट्रीटमेंट करवाना नहीं होता। ठीक इसी तरह ब्लैकहेड्स हटाने के लिए पार्लर जाना भी जरूरी नहीं। आप घर पर मौजूद कुछ आसान और सस्ते उपायों से इन जिद्दी ब्लैकहेड्स से छुटकारा पा सकते हैं।
क्या आप जानते हैं कि ब्लैकहेड्स गंदगी नहीं बल्कि ऑक्सीडाइज्ड ऑयल होते हैं? ये मुहांसों का ही एक प्रकार होते हैं, जो तब बनते हैं जब आपके पोर्स में तेल और डेड स्किन सेल्स जम जाते हैं। आमतौर पर ये नाक, ठुड्डी और माथे पर दिखाई देते हैं और स्किन को थका हुआ और मैला दिखाते हैं।चलिए जानते हैं ब्लैकहेड्स हटाने के 3 असरदार घरेलू नुस्खे।

बेकिंग सोडा का पेस्ट

बेकिंग सोडा एक नेचुरल और जेंटल एक्सफोलिएंट है जो पोर्स को खोलने और डेड स्किन सेल्स को हटाने में मदद करता है। यह स्किन के पीएच बैलेंस को भी मेन्टेन करता है, जिससे नए ब्लैकहेड्स बनने की संभावना कम हो जाती है।
कैसे इस्तेमाल करें
-1 बड़ा चम्मच बेकिंग सोडा में थोड़ा पानी मिलाकर गाढ़ा पेस्ट तैयार करें।
-अब इस पेस्ट को ब्लैकहेड्स वाली जगह पर लगाएं और सर्कुलर मोशन में 1 मिनट तक हल्के हाथों से मसाज करें।
-इसके बाद 10–15 मिनट तक इसे ऐसे ही छोड़ दें और फिर गुनगुने पानी से चेहरा धो लें।
-फिर हल्का मॉइस्चराइजर लगाएं ताकि स्किन हाइड्रेटेड रहे।

ग्रीन टी स्क्रब

ग्रीन टी में मौजूद एंटीऑक्सिडेंट्स स्किन को रिपेयर करते हैं और सूजन व एक्सेस ऑयल को कम करने में मदद करते हैं। इससे पोर्स क्लीन होते हैं और ब्लैकहेड्स धीरे-धीरे कम होने लगते हैं।
कैसे इस्तेमाल करें
-1 चम्मच सूखी ग्रीन टी की पत्ती लें और उसमें थोड़ा पानी मिलाकर पेस्ट बना लें।
-इस पेस्ट को ब्लैकहेड्स वाली जगह पर 2–3 मिनट तक हल्के हाथों से स्क्रब करें।
-फिर गुनगुने पानी से चेहरा धो लें और मॉइस्चराइजर लगाएं।

नींबू का रस

नींबू में विटामिन C होता है जो स्किन को टोन करता है और पोर्स को टाइट करने में मदद करता है। साथ ही यह त्वचा से अतिरिक्त तेल हटाकर ब्लैकहेड्स को दूर करता है।
कैसे इस्तेमाल करें
-एक ताजे नींबू का रस निचोड़े।
-अब एक कॉटन बॉल को रस में डुबोकर ब्लैकहेड्स वाली जगह पर लगाएं।
-इसे लगभग 10 मिनट तक लगा रहने दें और फिर ठंडे पानी से चेहरा धो लें।
-हफ्ते में 2 बार यह उपाय अपनाएं।

ध्यान रखने योग्य बातें

-कोई भी घरेलू उपाय अपनाने से पहले पैच टेस्ट ज़रूर करें।
-स्किन को हमेशा क्लीन और मॉइस्चराइज रखें।
-ज्यादा स्क्रबिंग से स्किन को नुकसान भी हो सकता है, इसलिए हल्के हाथों से ही करें।
-नियमित फेस वॉश और संतुलित डाइट से ब्लैकहेड्स की समस्या को और भी कम किया जा सकता है।
डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।

Hindi News / Lifestyle News / Blackhead Remover Mask: बिना पार्लर जाए, इन 3 आसान घरेलू उपायों से हटाएं ब्लैकहेड्स

ट्रेंडिंग वीडियो