क्यों झड़ते हैं बाल मानसून में?
दही से बना हेयर मास्क कैसे करता है काम?
दही में मौजूद प्रोबायोटिक्स, प्रोटीन, विटामिन B5 और कैल्शियम स्कैल्प को गहराई से पोषण देते हैं। यह न सिर्फ बालों की जड़ों को मजबूत करता है बल्कि डैंड्रफ और खुजली जैसी समस्याओं से भी राहत दिलाता है।दही हेयर मास्क कैसे बनाएं? (DIY Hair Mask Recipe)
सामग्री4 बड़े चम्मच दही
1 बड़ा चम्मच नारियल तेल
1 छोटा चम्मच शहद
कुछ बूंदें नींबू का रस (ऑयली स्कैल्प के लिए)
बनाने का तरीका
सबसे पहले, एक कटोरी में सारी सामग्री को अच्छे से मिला लें। फिर, तैयार मिश्रण को स्कैल्प से लेकर बालों के सिरों तक अच्छे से लगाएं। इसे 20-30 मिनट तक बालों में लगा रहने दें ताकि वह बालों में अच्छी तरह समा जाए। अंत में, माइल्ड शैंपू का इस्तेमाल करके बालों को धो लें। इस प्रक्रिया से बालों को पोषण मिलता है और उनका झड़ना भी कम होता है।अगर मॉनसून में बाल ज्यादा झड़ रहे हैं तो इस मास्क को हफ्ते में 1-2 बार लगाना फायदेमंद रहेगा। लगातार इस्तेमाल से बालों की हेल्थ में फर्क दिखने लगेगा।क्यों है ये मास्क मानसून में खास?
-नमी से स्कैल्प में बैलेंस बनाए रखता है।-डैंड्रफ और फंगल संक्रमण को रोकता है।
-हेयर फॉलिकल्स को मजबूत बनाता है।
-बालों में नैचुरल चमक और स्मूदनेस लाता है।
-बारिश के कारण आई ड्रायनेस को करता है रिपेयर।