रेखा गुप्ता की जीत पर पति ने कही ये बातें
रेखा गुप्ता को मुख्यमंत्री (Delhi CM News) बनाए जाने पर उनके पति मनीष गुप्ता ने मीडिया से बातचीक में कहा, “हमें बार-बार लग रहा था कि पता नहीं रेखा गुप्ता का नाम होगा या नहीं। बीजेपी में इनसे बहुत ज्यादा सीनियर लोग हैं। इसलिए ऐसा लग नहीं रहा था कि पार्टी उन्हें इस बार मौका देगी या अगली बार मौका देगी, लेकिन इसी बार रेखा गुप्ता को सीएम पद की जिम्मेदारी मिली है। यह हमारे लिए बहुत खुशी की बात है।”Chatori Rajani: कौन है ये फूड इंफ्लुएंसर, जिसके बेटे की मौत के बाद सोशल मीडिया पर है शोक की लहर
पति मनीष गुप्ता ने अपनी पत्नी की तारीफ में पुल बांध दिए। उन्होंने कहा कि रेखा गुप्ता ऑलराउंडर हैं। उन्हें किसी परिचय की जरूरत नहीं। वे घर और राजनीति दोनों को बैलेंस करना जानती हैं और अपने पर्सनल और प्रोफेशनल जीवन में तालमेल बैठा कर चलती हैं। साथ ही रेखा गुप्ता के टाइम मैनेजमेंट की तारीफ की। बता दें, इन दोनों की शादी 1988 में हुई थी। दंपत्ति के दो बच्चे हैं, एक बेटा और एक बेटी। बेटी हर्षिता दोनों बच्चों में बड़ी हैं और पिता की तरह उनकी रूचि कारोबार में है। वहीं बेटा निकुंज गुप्ता अभी पढ़ाई कर रहे हैं।