Happy Birthday Salman Khan: 58 की उम्र में भी सलमान जैसी चाहिए परफेक्ट बॉडी, जानिए उनके डाइट प्लान का राज
Happy Birthday Salman Khan: आज भाईजान का बर्थ डे है, ये अपनी अदाकारी से फिल्मी दुनिया पर तो राज कर ही रहे हैं। साथ यह अपनी फिट बॉडी से अपने फैंस के दिलों पर राज करते है। यहां जानिए इनकी फिट और मस्कुलर बॉडी के राज
Happy Birthday Salman Khan: बॉलीवुड के ”भाईजान” सलमान खान आज यानि 27 दिसंबर को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। सलमान खान ने न केवल अपने दमदार अभिनय से बल्कि अपनी फिटनेस और चार्म से भी लाखों दिलों को जीता है। उनके फैन्स के लिए यह खास दिन सिर्फ एक सेलिब्रेशन नहीं, बल्कि उनके सुपरस्टार के लाइफ को सेलिब्रेट करने का मौका है।
सलमान खान का नाम आते ही दिमाग में एक ऐसी शख्सियत उभरती है, जिन्होंने बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं और फिटनेस के मामले में हमेशा एक मिसाल पेश की है। आइए जानते हैं, उनके फिटनेस का राज (Happy Birthday Salman Khan) जिसे फॉलो कर आप भी बन सकते है सुपर हीरो।
Happy Birthday Salman Khan: करियर और फिटनेस का सफर
सलमान खान ने 1989 में फिल्म मैंने प्यार किया से बतौर लीड एक्टर बॉलीवुड में कदम रखा। इसके बाद हम आपके हैं कौन, किक, सुल्तान, बजरंगी भाईजान और टाइगर सीरीज जैसी फिल्मों ने उन्हें इंडस्ट्री का टॉप सुपरस्टार बना दिया। उनकी फिल्में सिर्फ मनोरंजन ही नहीं करतीं, बल्कि इंस्पिरेशन भी देती हैं। फिटनेस के मामले में उनकी मेहनत का नतीजा है कि वे 58 (Happy Birthday Salman Khan) की उम्र में भी लाखों युवाओं के लिए आइकॉन हैं।
सलमान खान की डाइट का राज
अगर आप सलमान खान (Salman Khan) जैसी फिटनेस और परफेक्ट बॉडी चाहते हैं, तो उनके डाइट प्लान को समझना बेहद जरूरी है। सलमान खान की फिटनेस का राज सिर्फ जिम में पसीना बहाना नहीं, बल्कि उनकी डाइट का भी अहम योगदान है।
प्रोटीनयुक्त नाश्ता करें
जब भी दिन की शुरुआत करें उसे हेल्दी और प्रोटीन से भरपूर बनाएं। सलमान सुबह अंडे का सफेद भाग, ओट्स ब्राउन ब्रेड या प्रोटीन शेक लेते हैं। ये चीजें आपके मसल्स को ताकत देती हैं और दिनभर एनर्जी बनाए रखती हैं। इससे पेट भरा रहता है और आप ओवरईटिंग से भी बचते हैं।
फिटनेस में पानी का बहुत बड़ा रोल है। पूरे दिन खुद को हाइड्रेट रखना बेहद जरूरी है। सलमान खान दिनभर खूब पानी पीते हैं और बीच-बीच में नींबू पानी या नारियल पानी भी लेते हैं। ये ना सिर्फ शरीर से टॉक्सिन्स निकालता है, बल्कि आपकी स्किन और मेटाबॉलिज्म को भी सुधारता है।
हर दिन एक्सरसाइज करें
सलमान का कहना है कि फिट रहने के लिए हम सभी को मेहनत करनी चाहिए। आप रोजाना 1-2 घंटे एक्सरसाइज करें। आप अपने सेहत और बॉडी के हिसाब से वेट ट्रेनिंग, कार्डियो, साइक्लिंग या स्विमिंग भी कर सकते हैं।
पोषक और हल्का भोजन खाएं
डाइट का मतलब सिर्फ खाना कम करना नहीं है, बल्कि सही खाना है। सलमान खान उबली सब्जियां, ग्रिल्ड चिकन, दाल और ब्राउन राइस खाते हैं और मसालेदार और हेवी चीजों से बचते हैं। अगर आपको भी फिट रहना है, तो अपने खाने में पोषक चीजें जरूर शामिल करें।
सलमान रात अपना खाना बहुत हल्का और सादा रखते हैं। सूप, सलाद या ग्रिल्ड फिश उनकी फेवरेट डिनर ऑप्शन हैं। आप अपने बॉडी को फिट रखने के लिए सोने से दो घंटे पहले ही खाना खाएं ताकि पाचन सही रहे।
Hindi News / Lifestyle News / Happy Birthday Salman Khan: 58 की उम्र में भी सलमान जैसी चाहिए परफेक्ट बॉडी, जानिए उनके डाइट प्लान का राज