scriptIce cream Vs Shrikhand: स्वास्थ्य के लिए आइसक्रीम या श्रीखंड, क्या है सही चुनाव? | Ice cream or Shrikhand for health what is the right choice | Patrika News
लाइफस्टाइल

Ice cream Vs Shrikhand: स्वास्थ्य के लिए आइसक्रीम या श्रीखंड, क्या है सही चुनाव?

Ice cream Vs Shrikhand: गर्मियों में ठंडी मिठाइयों की बात हो और आइसक्रीम या श्रीखंड का जिक्र न हो, ऐसा हो ही नहीं सकता। ये दोनों ही स्वादिष्ट और लोकप्रिय डिजर्ट हैं। लेकिन जब बात स्वास्थ्य की होती है, तो जरूरी है कि हम इन दोनों विकल्पों के बीच के अंतर को समझें।

भारतMay 14, 2025 / 12:14 pm

MEGHA ROY

Shrikhand vs Ice Cream for health

Shrikhand vs Ice Cream for health

Ice cream Vs Shrikhand: गर्मियों के मौसम में, जब तापमान बढ़ जाता है और शरीर को ठंडक की आवश्यकता होती है, तो आइसक्रीम और श्रीखंड जैसे ठंडे और मीठे विकल्पों की मांग काफी बढ़ जाती है। ये न केवल स्वादिष्ट होते हैं, बल्कि मूड को भी बेहतर बना सकते हैं। हालांकि, इनके पोषण मूल्य और स्वास्थ्य पर प्रभाव अलग-अलग होते हैं।

आइसक्रीम (Ice cream)

आइसक्रीम एक लोकप्रिय मिठाई है, जो दूध, क्रीम और चीनी से बनाई जाती है। इसका स्वाद लाजवाब होता है और यह मूड को तुरंत रिफ्रेश कर देती है। लेकिन इसमें चीनी और वसा (फैट) की मात्रा अधिक होती है, जो वजन बढ़ाने, शुगर और हृदय रोगों जैसे स्वास्थ्य जोखिमों का कारण बन सकती है।

श्रीखंड (Shrikhand)

श्रीखंड एक पारंपरिक भारतीय मिठाई है, जिसे छाने हुए दही (हंग कर्ड) से बनाया जाता है। इसमें प्रोटीन, कैल्शियम और प्रोबायोटिक्स की भरपूर मात्रा होती है, जो पाचन तंत्र के लिए फायदेमंद होते हैं। श्रीखंड का सेवन संतुलित मात्रा में किया जाए, तो यह वजन नियंत्रित रखने और स्वास्थ्य बेहतर करने में मदद कर सकता है।
इसे भी पढ़ें- Cow Milk vs Buffalo Milk: गाय के दूध और भैंस के दूध, किसका सेवन सेहत के लिए अधिक फायदेमंद है

आइसक्रीम और श्रीखंड के बीच का अंतर (Difference between ice cream and Shrikhand)

पोषक तत्व (प्रति 100 ग्राम)आइसक्रीमश्रीखंड
कैलोरी140234
प्रोटीन2.4 ग्राम6.2 ग्राम
वसा (फैट)7 ग्राम5.3 ग्राम
कार्बोहाइड्रेट (कार्ब्स)13 ग्राम42 ग्राम
अतिरिक्त शक्कर10 ग्राम35 ग्राम
कैल्शियम110 मि.ग्रा150 मि.ग्रा
चीनी की मात्रा: आइसक्रीम में उच्च मात्रा में चीनी होती है, जबकि श्रीखंड में चीनी की मात्रा कम होती है।
वसा की मात्रा: आइसक्रीम में उच्च मात्रा में वसा होती है, जबकि श्रीखंड में वसा की मात्रा कम होती है।
पोषक तत्व: श्रीखंड में प्रोटीन, कैल्शियम और प्रोबायोटिक्स होते हैं, जो स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होते हैं।

कौन है स्वास्थ्य के लिए बेहतर चॉइस? (Ice cream and Shrikhand which is the better choice for health )

आइसक्रीम और श्रीखंड दोनों ही स्वादिष्ट और गर्मियों के लिए उपयुक्त विकल्प हैं। लेकिन अगर बात सेहत की करें, तो श्रीखंड बेहतर विकल्प माना जा सकता है । खासकर तब जब इसे सीमित चीनी के साथ खाया जाए। इसमें मौजूद प्रोटीन, कैल्शियम और प्रोबायोटिक्स शरीर के लिए लाभदायक होते हैं।वहीं, आइसक्रीम का सेवन कभी-कभार किया जा सकता है, लेकिन इसे आदत बना लेना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है।
डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।

Hindi News / Lifestyle News / Ice cream Vs Shrikhand: स्वास्थ्य के लिए आइसक्रीम या श्रीखंड, क्या है सही चुनाव?

ट्रेंडिंग वीडियो