scriptSprouted Peanuts Benefits : रोज एक मुट्ठी अंकुरित मूंगफली खाने से क्या होता है, जानिए | Just One Handful of Sprouted Peanuts Daily Benefits Will Surprise You | Patrika News
लाइफस्टाइल

Sprouted Peanuts Benefits : रोज एक मुट्ठी अंकुरित मूंगफली खाने से क्या होता है, जानिए

Sprouted Peanuts Benefits : : सुबह बस एक मुट्ठी अंकुरित मूंगफली खाएं। यह पूरे शरीर की सेहत के लिए, खासकर दिल और हड्डियों के लिए बहुत फायदेमंद है।

भारतMay 15, 2025 / 04:09 pm

Manoj Kumar

Sprouted Peanuts Benefits

Sprouted Peanuts Benefits

Sprouted Peanuts Benefits : हमारा शरीर है तो छोटी-मोटी दिक्कतें तो लगी ही रहती हैं। पर कुदरत ने हमें ऐसी बहुत सी चीजें दी हैं, जिन्हें इस्तेमाल करके या खाकर हम एकदम फिट और खुश रह सकते हैं। इसके लिए न ज्यादा मेहनत करनी है और न कोई दिखावा। बस सुबह-सुबह एक मुट्ठी अंकुरित मूंगफली (Sprouted Peanuts) खा लो। ये समझ लो कि ये अपने शरीर के लगभग हर हिस्से के लिए बहुत फायदेमंद है। हर सुबह अगर आप सिर्फ एक मुट्ठी अंकुरित मूंगफली (Sprouted Peanuts) खा लें, तो यह न केवल दिल और हड्डियों को मजबूत बनाती है, बल्कि संपूर्ण शरीर के लिए लाभकारी होती है।
ऐसा कहा जाता है ‘पेट साफ तो सब रोग खत्म’। पर आजकल की उल्टी-सीधी दिनचर्या और बाहर का उल्टा-सीधा खाने की वजह से न तो पेट ठीक से साफ हो पाता है और न ही बीमारियां दूर होती हैं। ऐसे में जो अंकुरित मूंगफली (Sprouted Peanuts Benefits) है ना, जिसमें खूब सारा फाइबर होता है, वो अपने पाचन तंत्र को एकदम सही रखती है। इसलिए कब्ज, बदहजमी और गैस जैसी पेट की परेशानियां पास नहीं आतीं। यहां तक कि आयुर्वेद में भी अंकुरित मूंगफली को सेहत के लिए बहुत अच्छा बताया गया है।
Sprouted Peanuts Benefits: खाएं पोषक तत्वों से भरपूर मूंगफली, रहें सेहतमंद


1. पाचन तंत्र को रखे दुरुस्त (Sprouted Peanuts Benefits for Digestion)

      आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में पेट की समस्याएं आम हो गई हैं। कब्ज, गैस, अपच जैसी दिक्कतें लोगों को आए दिन परेशान करती हैं। अंकुरित मूंगफली में भरपूर फाइबर होता है, जो आंतों की सफाई में मदद करता है और पाचन क्रिया को सुचारू बनाए रखता है।

      2. दिल को रखे मजबूत और एक्टिव (Sprouted Peanuts Benefits for Heart)

        फाइबर, पोटैशियम और मैग्नीशियम जैसे पोषक तत्वों से भरपूर अंकुरित मूंगफली हृदय को दुरुस्त रखती है। यह कोलेस्ट्रॉल के स्तर को नियंत्रित करती है और ब्लड सर्कुलेशन को सुधारती है, जिससे दिल की बीमारियों का खतरा कम होता है।
        यह भी पढ़ें : Oral Cancer Symptoms : मुंह के कैंसर के ये 15 लक्षण न करें नजरअंदाज, जानिए पूरी जानकारी

        3. मधुमेह रोगियों के लिए वरदान (Sprouted Peanuts Benefits for Diabetes)

          डायबिटीज के मरीजों को हर चीज़ सोच-समझकर खानी पड़ती है, लेकिन अंकुरित मूंगफली उनके लिए एक सेहतमंद विकल्प है। इसमें मौजूद मैग्नीशियम ब्लड शुगर को संतुलित बनाए रखने में मदद करता है।

          4. हड्डियों को बनाए फौलादी

            अंकुरित मूंगफली में भरपूर मात्रा में कैल्शियम पाया जाता है, जो हड्डियों को मजबूती प्रदान करता है। यह जोड़ों के दर्द और कमजोरी से राहत दिलाता है और शरीर को एक्टिव बनाए रखता है।

            5. वजन घटाने में सहायक

              अगर डाइट और एक्सरसाइज के बावजूद वजन कम नहीं हो रहा है, तो अंकुरित मूंगफली को अपने नाश्ते में शामिल करें। इसमें मौजूद ओमेगा-6 फैटी एसिड फैट बर्निंग प्रोसेस को तेज करता है और वजन घटाने में मदद करता है।
              यह भी पढ़ें : Reverse Fatty Liver Disease : क्या एक हार्मोन फैटी लिवर को कर सकता है ठीक, जानें विशेषज्ञों की राय

              6. बालों की सेहत का साथी

                बालों की गिरावट, रुसी या कमजोरी जैसी समस्याएं दूर करने के लिए अंकुरित मूंगफली का सेवन फायदेमंद है। इसमें फॉलिक एसिड और विटामिन-बी होते हैं, जो बालों को मजबूत बनाते हैं और उनकी ग्रोथ में सहायक होते हैं।

                छोटी शुरुआत, बड़ा असर

                हर दिन एक मुट्ठी अंकुरित मूंगफली खाना एक छोटा-सा कदम है, लेकिन इसके फायदे लंबे समय तक दिखते हैं। यह न केवल शरीर को स्वस्थ बनाए रखती है, बल्कि मानसिक संतुलन और ऊर्जा स्तर को भी बेहतर बनाती है। तो क्यों न कल सुबह से ही इसे अपनी दिनचर्या में शामिल करें?

                Hindi News / Lifestyle News / Sprouted Peanuts Benefits : रोज एक मुट्ठी अंकुरित मूंगफली खाने से क्या होता है, जानिए

                ट्रेंडिंग वीडियो