गाजर, लौकी और खीरे के छिलके
तरबूज और कद्दू के बीज
तरबूज और कद्दू के बीज अमूमन हम फेंक देते हैं, लेकिन इनमें हाई-क्वालिटी प्रोटीन, जिंक, मैग्नीशियम और हेल्दी फैट्स होते हैं। इन बीजों को भूनकर आप स्नैक की तरह खा सकते हैं या स्मूदी में डाल सकते हैं।मूंगफली और बादाम के छिलक
बादाम और मूंगफली के भूरे छिलके में पॉलीफेनोल्स पाए जाते हैं जो शरीर में फ्री-रेडिकल्स से लड़ने में मदद करते हैं। इससे उम्र बढ़ने की प्रक्रिया धीमी होती है और दिल भी सेहतमंद बना रहता है। कोशिश करें कि बादाम को बिना छीले खाएं या छिलकों को पाउडर बनाकर इस्तेमाल करें।
आलू के छिलके
आलू का इस्तेमाल हम अक्सर छीलकर करते हैं, लेकिन इन छिलकों में आलू के मुकाबले अधिक फाइबर, आयरन और पोटैशियम पाया जाता है। इन्हें खाने से ब्लड प्रेशर को संतुलित रखने में मदद मिलती है और शरीर को पर्याप्त आयरन भी मिलता है। साथ ही, इसमें क्लोरोजेनिक एसिड भी मौजूद होता है, जो एक प्रभावी एंटीऑक्सीडेंट के रूप में काम करता है।प्याज और लहसुन के छिलके
इनके छिलकों में मौजूद फ्लेवोनॉयड्स और सल्फर कंपाउंड्स शरीर की इम्यूनिटी को मजबूत बनाते हैं। आप इन छिलकों को उबालकर काढ़ा बना सकते हैं या शोरबे में डाल सकते हैं।हेल्दी किचन टिप
-सभी छिलकों और बीजों को इस्तेमाल करने से पहले अच्छी तरह धो लें।-ऑर्गेनिक या कीटनाशक-मुक्त सब्जियों का चयन करें।
-अगर स्वाद पसंद ना आए, तो छिलकों को ग्राइंड करके रोटियों या स्नैक्स में मिक्स करें।