scriptRemove Damp Smell From Room: बारिश में कमरे में आती है सीलन की बदबू? तुरंत राहत के लिए आजमाएं ये 6 ट्रिक | Remove Damp Smell From Room Try 6 tricks for instant relief monsoon hacks | Patrika News
लाइफस्टाइल

Remove Damp Smell From Room: बारिश में कमरे में आती है सीलन की बदबू? तुरंत राहत के लिए आजमाएं ये 6 ट्रिक

Remove Damp Smell From Room: बारिश के मौसम में सीलन और बदबू की समस्या आम है, लेकिन कुछ हैक्स की मदद से आप अपने कमरे को फिर से ताजा और महकता हुआ बना सकते हैं। यहां कुछ आसान हैक्स बताए गए हैं, जिनका आप उपयोग कर सकते हैं, जिससे काफी हद तक राहत मिलेगी।

भारतJul 01, 2025 / 10:33 am

MEGHA ROY

Remove moisture smell from room
फोटो सोर्स – Freepik

Remove Damp Smell From Room: बारिश का मौसम जहां गर्मी से राहत देता है, वहीं नमी और सीलन की वजह से घर में अजीब सी बदबू भी आने लगती है। खासतौर पर जिन घरों में वेंटिलेशन ठीक नहीं होता या जहां धूप नहीं पहुंचती, वहां यह समस्या और ज्यादा बढ़ जाती है। सीलन की बदबू न सिर्फ माहौल को खराब करती है, बल्कि इससे एलर्जी और सांस संबंधी दिक्कतें भी हो सकती हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप कुछ आसान घरेलू उपाय अपनाकर इस बदबू से छुटकारा पाएं।आइए जानते हैं 6 आसान ट्रिक, जो आपके कमरे से सीलन की बदबू तुरंत दूर करने में मदद करेंगी। (How to get rid of musty smell in room)

कमरे में सीलन की गंध क्यों होती है

नमी का बढ़ना

जब बारिश या किसी और वजह से कमरे में नमी बढ़ जाती है, तो वहां सीलन की गंध महसूस होने लगती है। यह गंध अक्सर बंद और भारी सी होती है।

फर्श और दीवारों में पानी जमना

अगर फर्श, दीवारों या छत में पानी रिसने लगे तो वहां फफूंदी (mold) बनने लगती है। यही फफूंदी बदबू का मुख्य कारण बनती है।

हवा का आना-जाना रुक जाना

जब कमरे में ताजी हवा का आना-जाना नहीं होता, तो सीलन की बदबू जमा हो जाती है और धीरे-धीरे पूरे कमरे में फैल जाती है।

क्या उपाय हैं कमरे से सीलन की बदबू हटाने के लिए

बेकिंग सोडा का करें इस्तेमाल

बेकिंग सोडा नमी और बदबू को सोखने में बेहद असरदार होता है। आप कमरे के कोनों में या अलमारी में छोटे कटोरे में बेकिंग सोडा रख सकते हैं। यह हवा में मौजूद अतिरिक्त नमी को अवशोषित करता है और कमरे को फ्रेश बनाता है।
यह भी पढ़ें

Monsoon Health Tips: भीगने से नहीं, लापरवाही से बीमार पड़ते हैं, बारिश में भीगने पर अपनाएं ये जरूरी हेल्थ टिप्स

कपूर और लौंग से करें कमरे को फ्रेश

कपूर और लौंग दोनों ही नेचुरल एंटीसेप्टिक होते हैं। आप इन्हें किसी कटोरी में रखकर कमरे में रख सकते हैं या हल्की धूप दिखाकर इस्तेमाल करें। इससे न केवल सीलन की बदबू कम होगी बल्कि वातावरण भी शुद्ध और सुगंधित बनेगा।

एयर फ्रेशनर या एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल

अगर आप तुरंत राहत चाहते हैं तो एसेंशियल ऑयल या एयर फ्रेशनर का इस्तेमाल कर सकते हैं। खासतौर पर लैवेंडर, टी ट्री ऑयल या लेमनग्रास जैसी खुशबू नमी और सीलन की बदबू को दूर करने में मदद करती है।

कमरे की वेंटिलेशन सुधारें

जितना संभव हो, खिड़कियां और दरवाजे खोलकर कमरे में हवा का प्रवाह बनाए रखें। अगर बाहर धूप निकलती है, तो उसे अंदर आने दें। इससे नमी कम होगी और सीलन की बदबू दूर होगी।

अखबार और पुराने कपड़ों का करें इस्तेमाल

पुराने अखबार और सूती कपड़े नमी सोखने में मदद करते हैं। आप अलमारी, दराज या कोनों में इन्हें रख सकते हैं। ये सीलन कम करते हैं और बदबू रोकने में सहायक होते हैं।

कॉफी पाउडर का करें इस्तेमाल

इस्तेमाल किए हुए सूखे टी बैग्स या कॉफी पाउडर को किसी कपड़े में बांधकर कमरे में रख दें। ये प्राकृतिक रूप से बदबू को दूर करने में मदद करते हैं।

Hindi News / Lifestyle News / Remove Damp Smell From Room: बारिश में कमरे में आती है सीलन की बदबू? तुरंत राहत के लिए आजमाएं ये 6 ट्रिक

ट्रेंडिंग वीडियो