नेचुरल लुक के लिए अच्छे हाइलाइटर का इस्तेमाल
अगर आप अपने चेहरे पर नेचुरल ग्लो चाहती हैं, तो एक अच्छे हाइलाइटर (Highlighter) का इस्तेमाल करें। लिक्विड हाइलाइटर का चुनाव आपके लिए बेहतर रहेगा। यह हाइलाइटर फाउंडेशन के साथ मिला कर भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसे भी पढ़ें-
सर्दियों में नॉन-ऑयली और ग्लोइंग मेकअप लुक के लिए अपनाएं ये आसान DIY टिप्स चेहरे के जरूरी हिस्से
हाइलाइटर (Highlighter) का इस्तेमाल चेहरे के कुछ हिस्सों में करने से आपके फेस फीचर्स और भी निखर कर आते हैं। इसे आप गालों पर, नाक पर, माथे के बीच और ठोड़ी (चिन) पर लगा सकती हैं।
ब्रो बोन पर लगाएं हाइलाइटर
हाइलाइटर का इस्तेमाल अपनी ब्रो बोन (भौंहों के ऊपर) पर करें। यह आपकी आंखों को बड़ा और चमकदार बनाएगा। हाइलाइटर का इस्तेमाल गले और डेकोलेटेज पर
अगर आप हाइलाइटर का इस्तेमाल गले और डेकोलेटेज (गले के पास की हड्डी) पर करती हैं, तो यह आपके पूरे लुक को और आकर्षक और खूबसूरत बना देगा। इसे भी पढ़ें-
Trendy makeup 2024: 2024 में छाए रहे ये 7 बेहतरीन मेकअप स्टाइल क्यूबिड बो के ऊपर हाइलाइटर
अगर आपको होंठों को और भी खूबसूरत और आकर्षक बनाना है, तो आप हाइलाइटर को अपने होठों के क्यूबिड बो (ऊपर वाले हिस्से) पर लगाएं।
ब्लश के ऊपर हाइलाइटर का उपयोग करें
अपनी गालों के ब्लश पर हाइलाइटर को थोड़ा सा डालें। इससे गालों पर एक चमकदार और निखरी हुई लुक मिलेगी, जिससे चेहरे पर आकर्षण बढ़ेगा। इसे भी पढ़ें-
2024 के टॉप 5 मेकअप ट्रेंड्स, जिनसे हर चेहरा हुआ ग्लैमरस