scriptVeer Pahariya: ये नया एक्टर जो अक्षय कुमार को फिटनेस और फैशन में दे रहा मात, देखिए Photos | Veer Pahariya sky force actor his fashion style and fitness beat Akshay Kumar See Veer Pahariya Latest Photos | Patrika News
लाइफस्टाइल

Veer Pahariya: ये नया एक्टर जो अक्षय कुमार को फिटनेस और फैशन में दे रहा मात, देखिए Photos

Veer Pahariya: फिल्म ‘स्काई फोर्स’ के जरिए वीर पहाड़िया बॉलीवुड की दुनिया में कदम रख रहे हैं। वही उनकी एक्टिंग, फिटनेस और फैशन स्टाइल को बेहद सराहा जा रहा है। मूवी में शानदार एक्टिंग से वह हर मीडिया की नजर में हैं, बॉलीवुड के नए सितारे।

मुंबईJan 24, 2025 / 05:09 pm

MEGHA ROY

Akshay kumar veer pahariya sky force

Akshay kumar veer pahariya sky force

Veer Pahariya: साल 2025 की अक्षय कुमार की पहली फिल्म ‘स्काई फोर्स’ थिएटर में रिलीज हो चुकी है। फिल्म में अक्षय कुमार के साथ लीड रोल में नजर आया एक नया चेहरा, जिसका नाम वीर पहाड़िया है। ‘स्काई फोर्स’ के जरिए वीर पहाड़िया बॉलीवुड की दुनिया में कदम रख रहे हैं। जब से ‘स्काई फोर्स’ का ट्रेलर रिलीज हुआ था, तब से ही वीर पहाड़िया चर्चा में हैं। ट्रेलर में उनकी दमदार एक्टिंग और एक्शन स्टंट ने दर्शकों को उनका कायल कर लिया है। वहीं उनके फैशन और फिटनेस भी सोशल मीडिया का हॉट टॉपिक बना हुआ है।

‘स्काई फोर्स’ मोवी में दमदार एक्टिंगके लिए चर्चे में है वीर पहाड़िया

अक्षय कुमार के साथ इस फिल्म में दमदार एक्टिंग के साथ वीर पहाड़िया ने सबको हैरान कर दिया। इस मूवी में ‘स्काई फोर्स’ में वीर स्क्वाड्रन लीडर टी. कृष्णा “टैबी” विजया का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म में वीर का किरदार बड़ा ही चैलेंजिंग है। वह इस फिल्म में एक ऐसे सिपाही का किरदार निभा रहे हैं। इस फिल्म में उनकी एक्टिंग अद्भुत रही है। एक तरफ वह अपनी पत्नी से बेहद प्यार करते हैं, तो दूसरी तरफ उनके दिल में अपने सीनियर (अक्षय कुमार) के लिए भी बहुत सम्मान है, लेकिन जब बात देश की हो, तो वह इन दोनों की मर्जी के खिलाफ जाने के लिए भी तैयार रहते हैं। अपनी बॉडी लैंग्वेज और एक्सप्रेशन से वीर पहाड़िया बड़े ही ईमानदारी से अपना किरदार ऑडियंस के सामने पेश करते हैं। उनकी डायलॉग डिलीवरी भी अच्छी है। अगर वह इसी रास्ते पर चलते रहे, तो उनका भविष्य ब्राइट है।

कौन है ‘स्काई फोर्स’ के लीड एक्टर वीर पहाड़िया?

वीर पहाड़िया का जन्म साल 1995 में हुआ था। 30 साल के एक्टर का ताल्लुक बिजनेस और राजनीति से नाता रखने वाले खानदान से है। हिंदी बात करें तो वीर पहाड़िया ने मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी की, फिर लंदन की यूनिवर्सिटी से ग्लोबल फाइनेंशियल मैनेजमेंट में डिग्री हासिल की। एक्टिंग में आने से पहले वीर ने अमेरिका में थिएटर की पढ़ाई की और फिर पूरी तैयारी के साथ उन्होंने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया। अब ‘स्काई फोर्स’ से अपने करियर की शुरुआत कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें- नीरज चोपड़ा जैसी फिटनेस चाहिए? ट्राई करें ये 5 जबरदस्त एक्सरसाइज

वीर पहाड़िया अपने फैशन को बखूबी जानते हैं

‘स्काई फोर्स’ के अभिनेता वीर पहाड़िया अपने फैशन को अपडेट रखते हैं। एक्टर इस बात का उदाहरण पेश करते हैं कि कैसे पुरुष भी स्टाइलिश कपड़ों में शानदार नजर आ सकते हैं। एक्टर साधारण कपड़ों से लेकर स्टाइलिश जैकेट पहनने और इंडो-वेस्टर्न कपड़ों में हैंडसम और डैशिंग लगते हैं। वीर अपने फैशन सेंस को बड़े ही सहज तरीके से पेश करते हैं। वीर पहाड़िया सभी लुक को बड़ी आसानी से अपना लेते हैं।

वीर पहाड़िया अपने फिटनेस को रखते हैं सबसे ऊपर

एक्टर फिटनेस को काफी महत्व देते हैं। वह अपने शरीर को स्वस्थ और फिट रखने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं। रोजाना वर्कआउट और सही डाइट का पालन करते हैं। उनका फिटनेस रूटीन उनके एक्टिंग करियर में भी अहम भूमिका निभाता है, क्योंकि यह उन्हें हमेशा ऊर्जा और स्टेमिना बनाए रखने में मदद करता है।

Hindi News / Lifestyle News / Veer Pahariya: ये नया एक्टर जो अक्षय कुमार को फिटनेस और फैशन में दे रहा मात, देखिए Photos

ट्रेंडिंग वीडियो