सुनीता विलियम्स की अंतरिक्ष यात्रा के दौरान उनकी कई तस्वीरें
स्पेस सूट (Space Suit) में सामने आई हैं, जिनमें वे हमेशा खुले बालों में दिखीं। इससे लोगों के मन में यह सवाल उठने लगा कि उन्होंने अपने बाल क्यों नहीं बांधे? क्या यह उनकी पर्सनल चॉइस थी या इसके पीछे कोई वैज्ञानिक कारण छिपा था? इसका जवाब सिर्फ स्टाइल नहीं, बल्कि इससे जुड़े कई वैज्ञानिक और व्यावहारिक कारण भी हैं। आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं।
अंतरिक्ष यान के अंदर बाल खुले रखने के पीछे का साइंस?
आपको बता दें, अंतरिक्ष में गुरुत्वाकर्षण (Gravity) नहीं होता, जिसे माइक्रोग्रैविटी (Microgravity) कहा जाता है। धरती पर ग्रैविटी के कारण हमारे बाल नीचे रहते हैं, लेकिन स्पेस में वे हवा में तैरते रहते हैं। ऐसे में अगर कोई बाल बांधने की कोशिश भी करे तो वे ठीक से बंध नहीं पाते और बार-बार खुल सकते हैं। इसलिए बालों को खुला रखना ही ज्यादा आरामदायक होता है। यह भी पढ़ें: Sunita Williams की लव लाइफ है फिल्मी, ऐसे हुई थी पहली मुलाकात, जानिए कौन हैं सुनीता विलियम्स के Husband इसके अलावे स्पेस में बाल खुले रखने के ये हो सकते है कारण
अंतरिक्ष में शरीर के तरल पदार्थ (Body Fluids) ऊपर की ओर खिसकते हैं, जिससे चेहरे पर सूजन आ सकती है और सिर पर दबाव बढ़ सकता है। अगर इस स्थिति में बाल कसकर बांध लिए जाएं तो सिर में खिंचाव और असहजता महसूस हो सकती है। खुले बाल रखने से रक्त संचार बेहतर बना रहता है और एस्ट्रोनॉट्स को आराम भी महसूस होता है।
यह भी पढ़ें: Sunita Williams या कोई भी, अंतरिक्ष में नहीं कर सकता ये 10 आसान काम वहीं एक और वजह हो सकती है, कि स्पेस में नहाने के लिए पानी उपलब्ध नहीं होता। वहां एस्ट्रोनॉट्स ड्राई शैम्पू का इस्तेमाल करके बाल साफ रखते हैं। अगर बाल बंधे हों तो स्कैल्प तक हवा नहीं पहुंच पायेगी और पसीने की समस्या बढ़ सकती है। खुले बाल रखने से सफाई आसान हो जाती है और सिर की त्वचा को ताजगी का एहसास होता है। ऐसे में बालों को खुला रखने के पीछे ये भी एक कारण हो सकता है।