scriptLemon Benefits For Hair: गर्मियों में बालों में नींबू लगाने से दूर होती हैं ये समस्या, इन दो चीजों के साथ करें यूज | Lemon Benefits For Hair how to apply lemon on hair in summers removes these problems use it with these two things | Patrika News
ब्यूटी टिप्स

Lemon Benefits For Hair: गर्मियों में बालों में नींबू लगाने से दूर होती हैं ये समस्या, इन दो चीजों के साथ करें यूज

Lemon Benefits For Hair: अगर आप भी गर्मियों में चिपचिपे बालों को नेचुरल तरीकों से दूर करने का सोच रही है तो नीबूं के साथ इन दो आसान घरेलू चीजों को मिलाकर लगा सकते हैं। ये आपके बालों को साफ और शाइन के साथ मजबूत और चमकदार भी बनाएं रख सकते हैं।

भारतMar 21, 2025 / 11:05 am

Nisha Bharti

Lemon Benefits For Hair

Lemon Benefits For Hair

Lemon Benefits For Hair: गर्मियों में पसीने और धूल-मिट्टी की वजह से बाल चिपचिपे हो जाते हैं। इससे हमारे बाल गंदे दिखने के साथ-साथ स्कैल्प में खुजली और डैंड्रफ की समस्या भी परेशानी का कारण बनने लगती है। इससे बाल कमजोर होकर टूटने लगते हैं और उनका नेचुरल शाइन भी कम हो जाता है।
अगर आप इस परेशानी से छुटकारा पाना चाहते हैं तो नींबू का इस्तेमाल सबसे अच्छा तरीका हो सकता है। लेकिन सिर्फ नींबू लगाने से ही फायदा नहीं मिलेगा, बल्कि इसे कुछ खास चीजों के साथ मिलाकर लगाना ज्यादा असरदार रहेगा। आइए जानते हैं, बालों में नींबू के साथ क्या मिलाकर लगाने से बालों की चिपचिपाहट से राहत मिल सकती है।

बालों में नींबू लगाने से क्या होता है?

नींबू बालों के लिए एक नैचुरल क्लींजर की तरह काम करता है। इसमें भरपूर मात्रा में विटामिन सी और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं। यह स्कैल्प की गहराई से सफाई करके बालों को हेल्दी (Summer Hair Care) बनाते हैं। अगर हम नींबू को अपने बालों में लगाते है तो बालों की चिपचिपाहट दूर होती है, इतना ही नहीं इससे डैंड्रफ की समस्या, स्कैल्प से गंदगी और एक्स्ट्रा ऑयल भी साफ होता हैं।
हालांकि, नींबू को सीधे बालों या स्कैल्प पर लगाने से यह रूखापन बढ़ा सकता है। इसलिए इसे किसी और चीज के साथ मिलाकर इस्तेमाल करना चाहिए जिससे बालों में किसी तरह का कोई नुकसान न हो।

गर्मियों में चिपचिपे बालों के लिए लगाएं ये दो चीजें

1. नींबू और दही

नींबू और दही
    अक्सर जब भी बालों में किसी तरह की कोई प्रॉब्लम होती है तो हमें सबसे पहले सलाह दी जाती है कि नीबूं के साथ दही मिलाकर लगा लो। आपको बता दे, नींबू और दही का मिश्रण बालों के लिए एक बेहतरीन नैचुरल ट्रीटमेंट है। यह न सिर्फ बालों को साफ करता है बल्कि उन्हें सिल्की और हेल्दी भी बनाता है।
    यह भी पढ़ें: Sunita Williams ने अंतरिक्ष में क्यों नहीं बांधे बाल, स्टाइल या साइंस, क्या है इसके पीछे का कारण?

    कैसे बनाएं और लगाएं?

    1. इसे बनाने के लिए आप सबसे पहले 2 चम्मच ताजा दही लें।
    2. उसमें 1 चम्मच नींबू का रस मिलाएं।

    3. इस मिश्रण को बालों की जड़ों और स्कैल्प पर अच्छी तरह लगाएं।

    4. 20-25 मिनट तक इसे लगा रहने दें और इसके बाद हल्के शैंपू से बाल धो लें।
    क्या फायदा मिलेगा?

    बालों में जमा गंदगी और तेल को हटाता है।

    स्कैल्प को ठंडक देता है और खुजली से राहत दिलाता है।

    डैंड्रफ को कम करता है।

    बालों को मुलायम और चमकदार बनाता है।
    2. एलोवेरा और नींबू

      एलोवेरा और नींबू का मिश्रण बालों की गहराई से सफाई करता है और उन्हें पोषण भी देता है। यह नुस्खा खासतौर पर उन लोगों के लिए फायदेमंद है, जिनके बाल गर्मियों में ज्यादा तैलीय और चिपचिपे हो जाते हैं।
      यह भी पढ़ें: बाबा रामदेव की खास टिप्स: काले और घने बालों के लिए आजमाएं ये उपाय

      कैसे बनाएं और लगाएं?

      1. इसे लगाने के लिए आप 2 चम्मच एलोवेरा जेल लें।
      2. उसमें 1 चम्मच नींबू का रस मिला लें।

      3. इस पेस्ट को स्कैल्प और बालों की जड़ों और लंबाई तक अच्छे से लगा लें।

      4. इसे कम से कम 25-30 मिनट तक इसे बालों में लगा रहने दें और फिर हल्के शैंपू से धो लें।
      क्या फायदा मिलेगा?

      एलोवेरा और नींबू बालों की गहराई से सफाई करता है और ऑयल हटाता है।

      स्कैल्प को ठंडक देता है और खुजली कम करता है।

      यह बालों को मजबूत बनाता है और हेयर फॉल को रोकता है।
      बालों को मुलायम और चमकदार बनाता है।

      Hindi News / Lifestyle News / Beauty Tips / Lemon Benefits For Hair: गर्मियों में बालों में नींबू लगाने से दूर होती हैं ये समस्या, इन दो चीजों के साथ करें यूज

      ट्रेंडिंग वीडियो