scriptUP इन शहरों से नेपाल के लिए चलेंगी AC बसें, दोनों देशों के बीच प्रगाढ़ होगा रोटी-बेटी का रिश्ता | AC Bus from UP to Nepal run soon | Patrika News
लखनऊ

UP इन शहरों से नेपाल के लिए चलेंगी AC बसें, दोनों देशों के बीच प्रगाढ़ होगा रोटी-बेटी का रिश्ता

UP to Nepal Bus: उत्तर प्रदेश सरकार ने नेपाल जाने के लिए यात्रा को सुगम बनाने की योजना बनाई है। भारत और नेपाल के बीच रिश्तों की प्रगाढ़ता को मजबूत करने और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बसें चलाई जाएंगी। आइए बताते हैं ये बसें प्रदेश में कहां-कहां से खुलेंगी और कौन-कौन से जिले जुड़ेंगे ? 

लखनऊMar 28, 2025 / 08:24 pm

Nishant Kumar

UP

UP to Nepal

UP to Nepal Via Gorakhpur Bus Service: आदि-अनादि काल से भारत और नेपाल के बीच चली आ रही रोटी-बेटी के संबंध अब और प्रगाढ़ होने वाला है। दोनों देशों के बीच यात्रियों की सुविधा, व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बसें चलाई जाएंगी। इससे दोनों देशों के बीच रिश्तों में मजबूती के साथ-साथ बहुआयामी विकास होंगे। 

संबंधित खबरें

कहां से चलेंगी बसें 

सरकार ने रोडवेज की जनरथ और शताब्दी बसों के माध्यम से प्रमुख शहरों को काठमांडू और पोखरा से जोड़ने की योजना बनाई है। योगी सरकार की पहल पर शासन ने गोरखपुर, वाराणसी, अयोध्या, लखनऊ और दिल्ली से इस संबंध में प्रस्ताव मांगे हैं। 

कब शुरू होगी ये सुविधा ? 

परिवहन निगम ने गोरखपुर, वाराणसी, अयोध्या और लखनऊ को काठमांडू और पोखरा के लिए बसों के संचालन हेतु लखनऊ मुख्यालय में प्रस्ताव भेज दिया है। प्रस्तावों पर मुहर लगते ही बसों के संचालन की प्रक्रिया आरंभ कर दी जाएगी।
यह भी पढ़ें

INSTAGRAM पर हुआ था प्यार, प्रेमिका से मिलने पंहुचा प्रेमी तो गांव वालों ने पकड़ कर करा दी शादी

 

नेपाल से भी चलेंगी बसें 

नेपाल ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन भी इन शहरों के लिए एक-एक बस संचालित करेगा। गोरखपुर से काठमांडू और पोखरा के बीच टू बाय टू एसी जनरथ बस चलाई जाएगी। भारत से नेपाल जाने वाली सभी बसें नई, सुविधा संपन्न और वातानुकूलित होंगी।

Hindi News / Lucknow / UP इन शहरों से नेपाल के लिए चलेंगी AC बसें, दोनों देशों के बीच प्रगाढ़ होगा रोटी-बेटी का रिश्ता

ट्रेंडिंग वीडियो