scriptMI vs KKR: सबकी विफलता… मुंबई से शर्मनाक हार के बाद केकेआर कप्तान अजिंक्य रहाणे ने इनके सिर फोड़ा ठीकरा | kkr captain ajinkya rahane told the reasons for defeat against mumbai indians | Patrika News
क्रिकेट

MI vs KKR: सबकी विफलता… मुंबई से शर्मनाक हार के बाद केकेआर कप्तान अजिंक्य रहाणे ने इनके सिर फोड़ा ठीकरा

MI vs KKR Highlights: आईपीएल 2025 में सोमवार को खेले गए मैच में मुंबई इंडियंस ने केकेआर के खिला 8 विकेट से एकतरफा जीत दर्ज की है। इस हार के लिए कप्‍तान अजिंक्‍य रहाणे ने एक नहीं, बल्कि सभी को जिम्‍मेदार ठहराया।

भारतApr 01, 2025 / 07:46 am

lokesh verma

MI vs KKR Match Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) का 12वां मुकाबला सोमवार 31 मार्च को मुंबई इंडियंस (MI) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम में खेला गया। इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी केकेआर की टीम 16.2 ओवर में महज 116 रनों पर ही ढेर हो गई। केकेआर का कोई भी बल्‍लेबाज 30 के आंकड़े तक नहीं पहुंच सका। वहीं, एमआई के लिए डेब्‍यूटेंड अश्‍वनी कुमार ने चार विकेट हॉल किया। इसके जवाब में मुंबई इंडियंस ने 7.1 ओवर शेष रहते लक्ष्‍य को आसानी से हासिल कर लिया। मुंबई के लिए रियान रिकेल्‍टन ने नाबाद 62 रन की पारी खेली। मुंबई की टूर्नामेंट में ये पहली जीत है। केकेआर के कप्‍तान ने इस हार के लिए सभी बल्‍लेबाजों को दोषी ठहराया।

‘इस विकेट पर 180-190 रन अच्छे होते’

अजिंक्य रहाणे ने मैच हारने के बाद कहा कि ये सभी बल्लेबाजों की विफलता है। जैसा कि मैंने टॉस में बताया था, ये बल्लेबाजी के लिए एक अच्छा विकेट था। इस विकेट पर 180-190 रन अच्छे होते। इसमें बहुत अच्छा उछाल है। कभी-कभी आपको गति और उछाल का उपयोग करना पड़ता है। हमें इस खेल से बहुत तेजी से सीखने को मिला।
यह भी पढ़ें

Ashwani Kumar आईपीएल डेब्यू मैच में ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय गेंदबाज

गेंदबाजों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया- अजिंक्‍य रहाणे

वहीं, गेंदबाजी को लेकर उन्‍होंने कहा‍ कि हम गेंद से ज्यादा कुछ नहीं कर सके। हालांकि उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया, लेकिन बोर्ड पर ज्यादा रन नहीं बने। हमने लगातार विकेट खोए रहे। पावरप्ले में ही हमने चार विकेट गंवा दिए। आपको साझेदारी की जरूरत होती है। आपको अंत तक टिके रहने के लिए एक बल्लेबाज की जरूरत होती है।

Hindi News / Sports / Cricket News / MI vs KKR: सबकी विफलता… मुंबई से शर्मनाक हार के बाद केकेआर कप्तान अजिंक्य रहाणे ने इनके सिर फोड़ा ठीकरा

ट्रेंडिंग वीडियो