scriptAnandiben Patel Biography Book: चुनौतियां मुझे पसंद, कोताही बर्दाश्त नहीं- बोले VP धनखड़, मंच पर थीं गवर्नर आनंदी बेन, सीएम योगी   | Anandiben Patel Biography Book: Vice President Jagdeep Dhankhar Launches Book at AKTU Event in Lucknow | Patrika News
लखनऊ

Anandiben Patel Biography Book: चुनौतियां मुझे पसंद, कोताही बर्दाश्त नहीं- बोले VP धनखड़, मंच पर थीं गवर्नर आनंदी बेन, सीएम योगी  

Up Governor Anandiben Patel Life Story: लखनऊ के डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की जीवनी ‘चुनौतियां मुझे पसंद हैं’ का विमोचन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुस्तक को नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत बताते हुए राज्यपाल के संघर्षमय जीवन की सराहना की।

लखनऊMay 01, 2025 / 04:07 pm

Ritesh Singh

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की जीवनी पर आधारित पुस्तक का ‘चुनौतियां मुझे पसंद है’ का विमोचन

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की जीवनी पर आधारित पुस्तक का ‘चुनौतियां मुझे पसंद है’ का विमोचन

Anandiben Patel Biography Book Launch Event:  उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (AKTU) में एक विशेष आयोजन में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की जीवनी ‘चुनौतियां मुझे पसंद हैं’ का विमोचन करते हुए समाज, प्रशासन और राजनीति में कर्तव्यनिष्ठा और अनुशासन के महत्व पर जोर दिया। उप राष्ट्रपति ने स्पष्ट शब्दों में कहा, “चुनौतियों से मैं डरता नहीं, बल्कि उन्हें स्वीकार करना मेरी प्रवृत्ति है। लेकिन कोताही या लापरवाही बर्दाश्त नहीं करता।”

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें

45-55 डिग्री वाली वायरल गर्मी अलर्ट फर्जी निकली! मौसम विभाग ने बताया असली अपडेट

उपराष्ट्रपति का सख्त और प्रेरणादायक संदेश

इस मौके पर उन्होंने अपने संबोधन में वर्तमान सामाजिक और राजनीतिक परिस्थितियों पर बात करते हुए कहा कि “सरकार और प्रशासन में कार्य करते समय जिम्मेदारी सबसे अहम होती है। जो लोग जिम्मेदारी से मुंह मोड़ते हैं, वे न समाज को दिशा दे सकते हैं न देश को।”
Anandiben Patel Biography Book
उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए कहा कि, “जब उन्होंने उत्तर प्रदेश की बागडोर संभाली, तब हालात चुनौतीपूर्ण थे। लेकिन जिस सख्ती और अनुशासन के साथ उन्होंने काम किया, उसी का नतीजा है कि आज उत्तर प्रदेश विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है।”
Jagdeep Dhankhar Inaugurates Anandiben Patel Book

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का संघर्षमय जीवन

विमोचित पुस्तक ‘चुनौतियां मुझे पसंद हैं’ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के संघर्ष, साहस और सेवा भावना की कहानी है। इस पुस्तक में उनके गुजरात के एक छोटे से गांव से निकलकर शिक्षिका बनने, सामाजिक सेवा में उतरने और फिर देश के सबसे बड़े राज्य की राज्यपाल बनने की प्रेरणादायक यात्रा का वर्णन है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, “यह पुस्तक सिर्फ एक जीवनी नहीं, बल्कि एक पीढ़ी को दिशा देने वाला ग्रंथ है। यह बताती है कि यदि किसी महिला में संकल्प और सेवा की भावना हो, तो वह किसी भी कठिनाई को पार कर सकती है।”
यह भी पढ़ें

UP में बड़े पैमाने पर रिटायरमेंट: दो IAS, चार IPS और कई PCS-PPS अफसरों ने पूरा किया सेवाका

सीएम योगी ने कहा कि हम अक्सर शिखर देखते हैं लेकिन यह नहीं देखते कि उस शिखर की नींव कितने संघर्षों से बनी है। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का जीवन इस बात का प्रमाण है कि कोई भी व्यक्ति यदि कठिनाइयों का सामना हिम्मत और संकल्प के साथ करता है तो वह दूसरों के लिए प्रेरणा बन सकता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उपराष्ट्रपति के मार्गदर्शन में महाकुंभ को वैश्विक पहचान मिली- योगी

Jagdeep Dhankhar Inaugurates Anandiben Patel Book
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की उपस्थिति को “कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाने वाला” बताते हुए कहा कि “महाकुंभ के समय भी उप राष्ट्रपति जी की उपस्थिति ने हमें नई प्रेरणा दी थी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उपराष्ट्रपति  के मार्गदर्शन में महाकुंभ को वैश्विक पहचान मिली।” सीएम योगी ने लोकतंत्र में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को जरूरी बताते हुए कहा कि ‘चुनौतियां मुझे पसंद हैं’ जैसी रचनाएं लोकतंत्र को मजबूत करने वाली होती हैं। यह पुस्तक केवल एक जीवनी नहीं, बल्कि लोकतंत्र, संघर्ष, आत्मविश्वास और नारी शक्ति का समग्र चित्रण है।

Hindi News / Lucknow / Anandiben Patel Biography Book: चुनौतियां मुझे पसंद, कोताही बर्दाश्त नहीं- बोले VP धनखड़, मंच पर थीं गवर्नर आनंदी बेन, सीएम योगी  

ट्रेंडिंग वीडियो