Up Governor Anandiben Patel Life Story: लखनऊ के डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की जीवनी ‘चुनौतियां मुझे पसंद हैं’ का विमोचन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुस्तक को नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत बताते हुए राज्यपाल के संघर्षमय जीवन की सराहना की।
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की जीवनी पर आधारित पुस्तक का ‘चुनौतियां मुझे पसंद है’ का विमोचन
Anandiben Patel Biography Book Launch Event: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (AKTU) में एक विशेष आयोजन में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की जीवनी ‘चुनौतियां मुझे पसंद हैं’ का विमोचन करते हुए समाज, प्रशासन और राजनीति में कर्तव्यनिष्ठा और अनुशासन के महत्व पर जोर दिया। उप राष्ट्रपति ने स्पष्ट शब्दों में कहा, “चुनौतियों से मैं डरता नहीं, बल्कि उन्हें स्वीकार करना मेरी प्रवृत्ति है। लेकिन कोताही या लापरवाही बर्दाश्त नहीं करता।”
इस मौके पर उन्होंने अपने संबोधन में वर्तमान सामाजिक और राजनीतिक परिस्थितियों पर बात करते हुए कहा कि “सरकार और प्रशासन में कार्य करते समय जिम्मेदारी सबसे अहम होती है। जो लोग जिम्मेदारी से मुंह मोड़ते हैं, वे न समाज को दिशा दे सकते हैं न देश को।”
उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए कहा कि, “जब उन्होंने उत्तर प्रदेश की बागडोर संभाली, तब हालात चुनौतीपूर्ण थे। लेकिन जिस सख्ती और अनुशासन के साथ उन्होंने काम किया, उसी का नतीजा है कि आज उत्तर प्रदेश विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है।”
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का संघर्षमय जीवन
विमोचित पुस्तक ‘चुनौतियां मुझे पसंद हैं’ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के संघर्ष, साहस और सेवा भावना की कहानी है। इस पुस्तक में उनके गुजरात के एक छोटे से गांव से निकलकर शिक्षिका बनने, सामाजिक सेवा में उतरने और फिर देश के सबसे बड़े राज्य की राज्यपाल बनने की प्रेरणादायक यात्रा का वर्णन है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, “यह पुस्तक सिर्फ एक जीवनी नहीं, बल्कि एक पीढ़ी को दिशा देने वाला ग्रंथ है। यह बताती है कि यदि किसी महिला में संकल्प और सेवा की भावना हो, तो वह किसी भी कठिनाई को पार कर सकती है।”
ल सीएम योगी ने कहा कि हम अक्सर शिखर देखते हैं लेकिन यह नहीं देखते कि उस शिखर की नींव कितने संघर्षों से बनी है। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का जीवन इस बात का प्रमाण है कि कोई भी व्यक्ति यदि कठिनाइयों का सामना हिम्मत और संकल्प के साथ करता है तो वह दूसरों के लिए प्रेरणा बन सकता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उपराष्ट्रपति के मार्गदर्शन में महाकुंभ को वैश्विक पहचान मिली- योगी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की उपस्थिति को “कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाने वाला” बताते हुए कहा कि “महाकुंभ के समय भी उप राष्ट्रपति जी की उपस्थिति ने हमें नई प्रेरणा दी थी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उपराष्ट्रपति के मार्गदर्शन में महाकुंभ को वैश्विक पहचान मिली।” सीएम योगी ने लोकतंत्र में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को जरूरी बताते हुए कहा कि ‘चुनौतियां मुझे पसंद हैं’ जैसी रचनाएं लोकतंत्र को मजबूत करने वाली होती हैं। यह पुस्तक केवल एक जीवनी नहीं, बल्कि लोकतंत्र, संघर्ष, आत्मविश्वास और नारी शक्ति का समग्र चित्रण है।