scriptMunicipal Elections:बीजेपी चम्पावत-लोहाघाट जीती, हल्द्वानी में पिछड़ी, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और हरिद्वार में आगे | BJP won Champawat-Lohaghat, lagged in Haldwani, ahead in Almora, Pithoragarh and Haridwar. | Patrika News
लखनऊ

Municipal Elections:बीजेपी चम्पावत-लोहाघाट जीती, हल्द्वानी में पिछड़ी, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और हरिद्वार में आगे

Municipal Elections:उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव के शुरुआती रुझान और नतीजे सामने आने लगे हैं। अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ और हरिद्वार मेयर सीट पर भाजपा आगे चल रही है। हल्द्वानी में कांग्रेस आगे चल रही है। इधर, चम्पावत और लोहाघाट अध्यक्ष की सीटें भाजपा ने जीत ली हैं। चम्पावत सीट पर सबसे रोचक मुकाबला देखने को मिला।

लखनऊJan 25, 2025 / 12:23 pm

Naveen Bhatt

Counting of votes for municipal elections is going on in Uttarakhand

उत्तराखंड में निकाय चुनाव की मतगणना चल रही है

Municipal Elections: उत्तराखंड में निगर निकाय चुनाव की मतगणना आगे बढ़ते ही पार्टी समर्थकों की धड़कनें भी बढ़ने लगी हैं। अभी तक चम्पावत, लोहाघाट, गुप्तकाशी, कपकोट में भाजपा अध्यक्ष सीट जीत चुकी है। राज्य में सौ निकायों में चुनाव के लिए मतगणना चल रही है। हल्द्वानी नगर निगम में कांग्रेस आगे चल रही है। हरिद्वार, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ में भाजपा प्रत्याशी आगे चल रहे हैं। हालांकि इन सीटों पर नतीजे आने में काफी वक्त लगेगा। पिथौरागढ़ में कांग्रेस तीसरे स्थान पर चल रही है। अल्मोड़ा नगर निगम छोड़ जिले के अन्य निकायों में कांग्रेस का दबदबा दिख रहा है। चम्पावत सीट पर सबसे रोचक मुकाबला देखने को मिला। यहां पर निर्दलीय प्रत्याशी ने आखिरी दम तक भाजपा को कड़ी टक्कर दी।

आने लगे नतीजे

उत्तराखंड में निकाय चुनाव रुझान और नतीजे समाने आने लगे हैं। छोटे नगर पंचायतों और छोटी पालिकाओं के नतीजे दोपहर बाद सामने आने लगेंगे। हालांकि राज्य में हद्वानी, रुद्रपुर, काशीपुर, देहरादून जैसे बड़े निकायों की मतगणना में काफी समय लग सकता है। इन बड़े निकायों में देर रात या कल सुबह तक मतगणना चलने की संभावना है। राज्य में वैलेट पेपर से मतदान हुआ है। वैलेट पेपर गिनने में काफी समय लगता है।

Hindi News / Lucknow / Municipal Elections:बीजेपी चम्पावत-लोहाघाट जीती, हल्द्वानी में पिछड़ी, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और हरिद्वार में आगे

ट्रेंडिंग वीडियो