मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बैठक के दौरान यूपी बीजेपी के सांगठनिक बदलाव पर भी चर्चा हुई। राज्य में नए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के नाम पर फैसला जल्द होने की उम्मीद है। हरीश द्विवेदी, बीएल वर्मा, धर्मपाल सिंह और स्वतंत्र देव सिंह इस दौड़ में शामिल हैं। इसके अलावा प्रदेश में नए जिलाध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर भी विचार किया गया। पिछले महीने बीजेपी के वरिष्ठ नेता विनोद तावड़े ने लखनऊ दौरे के दौरान जिलाध्यक्षों की सूची पर मंथन किया था। माना जा रहा है कि जिलाध्यक्षों की सूची जारी होने के बाद ही प्रदेश अध्यक्ष का चयन किया जाएगा।
जेपी नड्डा से भी मिले थे सीएम योगी
प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री योगी ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने महाकुंभ की कॉफी टेबल बुक भेंट की और यूपी में संगठन से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा की। सीएम योगी ने इस मुलाकात के बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा –
तो क्या हो रही है संगठन में बदलाव की तैयारी?
यूपी बीजेपी के वर्तमान अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने हाल ही में कहा था कि पार्टी में सांगठनिक बदलाव जल्द ही किए जाएंगे। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कैबिनेट विस्तार, प्रदेश अध्यक्ष का चयन और जिलाध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर पार्टी के भीतर व्यापक स्तर पर विचार-विमर्श हो रहा है। अब सीएम योगी और पीएम मोदी की इस बैठक के बाद यूपी बीजेपी में बड़े बदलावों की संभावना बढ़ गई है। कैबिनेट विस्तार, संगठन में नए पदाधिकारियों की नियुक्ति और महाकुंभ आयोजन को लेकर पार्टी की रणनीति जल्द ही सामने आ सकती है।