scriptपीएम मोदी से मिले सीएम योगी, यूपी के अहम मुद्दों पर हुई चर्चा | Patrika News
लखनऊ

पीएम मोदी से मिले सीएम योगी, यूपी के अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मुलाकात की। करीब एक घंटे चली इस बैठक में यूपी से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई।

लखनऊMar 09, 2025 / 08:53 pm

Prateek Pandey

CM Yogi Meet PM Modi (1)
पीएम मोदी से सीएम योगी की मुलाकात पर यूपी बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष, कैबिनेट विस्तार और महाकुंभ आयोजन को लेकर विचार-विमर्श किए जाने के कयास लगाए जा रहे हैं।

महाकुंभ आयोजन और मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा!

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह बैठक महाकुंभ 2025 की तैयारियों के संदर्भ में भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। सीएम योगी ने महाकुंभ के सफल आयोजन के लिए पीएम मोदी से मार्गदर्शन लिया और राज्य सरकार की योजनाओं पर चर्चा की। इसके अलावा उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल विस्तार भी बैठक का एक अहम मुद्दा रहा। फिलहाल यूपी सरकार में छह मंत्रियों के पद खाली हैं, जिन्हें जल्द भरा जा सकता है। इसके लिए यूपी बीजेपी और पार्टी हाईकमान के बीच मंथन जारी है। कयास लगाए जा रहे हैं कि मौजूदा यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी को योगी कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बैठक के दौरान यूपी बीजेपी के सांगठनिक बदलाव पर भी चर्चा हुई। राज्य में नए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के नाम पर फैसला जल्द होने की उम्मीद है। हरीश द्विवेदी, बीएल वर्मा, धर्मपाल सिंह और स्वतंत्र देव सिंह इस दौड़ में शामिल हैं। इसके अलावा प्रदेश में नए जिलाध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर भी विचार किया गया। पिछले महीने बीजेपी के वरिष्ठ नेता विनोद तावड़े ने लखनऊ दौरे के दौरान जिलाध्यक्षों की सूची पर मंथन किया था। माना जा रहा है कि जिलाध्यक्षों की सूची जारी होने के बाद ही प्रदेश अध्यक्ष का चयन किया जाएगा।

जेपी नड्डा से भी मिले थे सीएम योगी

प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री योगी ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने महाकुंभ की कॉफी टेबल बुक भेंट की और यूपी में संगठन से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा की।
सीएम योगी ने इस मुलाकात के बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा –

तो क्या हो रही है संगठन में बदलाव की तैयारी?

यूपी बीजेपी के वर्तमान अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने हाल ही में कहा था कि पार्टी में सांगठनिक बदलाव जल्द ही किए जाएंगे। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कैबिनेट विस्तार, प्रदेश अध्यक्ष का चयन और जिलाध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर पार्टी के भीतर व्यापक स्तर पर विचार-विमर्श हो रहा है। अब सीएम योगी और पीएम मोदी की इस बैठक के बाद यूपी बीजेपी में बड़े बदलावों की संभावना बढ़ गई है। कैबिनेट विस्तार, संगठन में नए पदाधिकारियों की नियुक्ति और महाकुंभ आयोजन को लेकर पार्टी की रणनीति जल्द ही सामने आ सकती है।

Hindi News / Lucknow / पीएम मोदी से मिले सीएम योगी, यूपी के अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

ट्रेंडिंग वीडियो