8 साल में CM Yogi ने तोड़ें रिकॉर्ड और मिथक: मुलायम सिंह, मायावती और अखिलेश भी हासिल नहीं कर पाएं ये मुकाम
CM Yogi Records and Myths: योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने लगातार 8 साल पूरे किए। कानून-व्यवस्था, बुलडोजर नीति और हिंदुत्व की राजनीति से उन्होंने नए रिकॉर्ड और राजनीतिक मिथक तोड़े। आइये बताते हैं सीएम योगी से जुड़ी कुछ अहम बातें।
CM Yogi The Best CM in India: मायावती UP में सबसे ज्यादा बार मुख्यमंत्री रहीं। मुलायम सिंह, नारायण दत्त तिवारी और चंद्रभानु गुप्ता तीन-तीन बार सबसे बड़े प्रदेश के मुख्यमंत्री रहने के बावजूद वो मुकाम हासिल नहीं कर पाएं जो योगी आदित्यनाथ ने पाया है। योगी आदित्यनाथ लगातार 8 साल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर पूरा कर चुके हैं। इन 8 साल में योगी अपने फैसलों से जहां चर्चाओं में बने रहे वहीं नए विवादों को भी जन्म दिया।
देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में आजादी के बाद से अब तक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा कोई भी मुख्यमंत्री लगातार सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठ सका है। बसपा नेता मायावती चार बार इस प्रदेश की मुख्यमंत्री रहीं। वहीं मुलायम सिंह यादव, नारायण दत्त तिवारी और चन्द्रभानु गुप्त ने तीन-तीन बार शपथ ली, लेकिन फिर भी इस रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाए । मुख्यमंत्री बनने का मौका मिला लेकिन कोई भी या तो कार्यकाल पूरा नहीं कर पाया या मौका ही नहीं मिला। योगी से पहले डॉ. सम्पूर्णानंद ही लंबे समय तक मुख्यमंत्री रह सके थे।
यूं बना रिकॉर्ड तोड़ दिए मिथक
चौधरी चरण सिंह, मुलायम सिंह यादव, मायावती और अखिलेश यादव सीएम योगी के आस-पास भी नहीं दिखाई पड़ते। वहीं योगी आदित्यनाथ अब यूपी में सबसे लंबे समय तक लगातार कार्यकाल वाले सीएम है। सीएम योगी की गिनती उन नेताओं में होती है, जिनके नेतृत्व में प्रदेश में किसी पार्टी की दूसरी बार सरकार बनी है। वहीं नोएडा जाने से कुर्सी चली जाने का मिथक तोड़ने वाले भी सीएम योगी आदित्यनाथ है।
CM Yogi: क्यों कहलाएं बुलडोजर बाबा?
उत्तर प्रदेश ही नहीं पूरे देश में आज योगी आदित्यनाथ के शासन की पहचान कानून-व्यवस्था और हिंदुत्व के रूप में रही है। 2017 में पहली बार शपथ लेने के बाद से ही योगी आदित्यनाथ ने राज्य भर में अपराधियों पर नकेल कस कर सुरक्षा को मजबूत करने और कानून-व्यवस्था को बनाए रखने को प्राथमिकता दी। योगी ने माफियाराज के खात्में के लिए जो कदम उठाए उसने नए विवादों को जन्म दिया। आरोपियों की संपत्तियों पर बुलडोजर की कार्रवाई, अपराधियों का एनकाउंटर और विभिन्न मामलों में संदिग्धों के नाम से सार्वजनिक स्थानों पर पोस्टर लगाना शामिल है।
योगी के पहले कार्याकाल के प्रमुख फैसले (2017-2022)
योगी के दूसरे कार्याकाल के प्रमुख फैसले (2022–अब तक)
यूपी के मुख्यमंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के 8 साल बाद भी सीएम योगी भाजपा के सबसे पसंदीदा प्रचारकों में से एक बने हुए हैं। अन्य राज्यों के विधानसभा चुनाव के दौरान योगी आदित्यानाथ वो नेता है जिसकी सभा कराने की सबसे ज्यादा डिमांड रहती है। लोकसभा चुनाव और विधासभा चुनाव प्रचार के दौरान योगी उत्तर प्रदेश को संभालने के साथ तूफानी दौरे कर पार्टी का वोटबैंक मजबूत करने का काम कर रहे है।
Hindi News / Lucknow / 8 साल में CM Yogi ने तोड़ें रिकॉर्ड और मिथक: मुलायम सिंह, मायावती और अखिलेश भी हासिल नहीं कर पाएं ये मुकाम