scriptConspiracy Exposed:बेटी के प्रेमी को चरस में फंसाकर भिजवाया जेल, कारोबारी के कारनामे से लोग दंग | Conspiracy Exposed: Daughter's lover trapped in hashish and sent to jail, people stunned by the revelation | Patrika News
लखनऊ

Conspiracy Exposed:बेटी के प्रेमी को चरस में फंसाकर भिजवाया जेल, कारोबारी के कारनामे से लोग दंग

Conspiracy Exposed:हैसियत से नाखुश एक कारोबारी ने फिल्मी स्टाइल में अपनी बेटी के प्रेमी को चरस में फंसाकर जेल भिजवा दिया। जब मामले की जांच हुई तो खुलासे से लोग हैरान रह गए। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने शातिर कारोबारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

लखनऊJan 11, 2025 / 08:56 am

Naveen Bhatt

A case of trapping daughter's lover in charas has come to light in Haridwar

बेटी के प्रेमी को चरस में फंसाने की साजिश का पुलिस ने खुलासा किया है

Conspiracy Exposed:बेटी के प्रेमी को अवैध चरस में फंसाने की बड़ी साजिश का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। ये घटना उत्तराखंड के हरिद्वार क्षेत्र में घटी है। एसपी सिटी पंकज गैरोला के मुताबिक बीते सात जनवरी को श्यामपुर पुलिस ने लालढांग क्षेत्र में चेकिंग के दौरान बाइक सवार अजय पुत्र टीकाराम निवासी ग्राम मीठीबेरी लालढांग को 171 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया था। अजय क्षेत्र के एक कॉलेज में बीएसी प्रथम वर्ष का छात्र है। पूछताछ में अजय ने पुलिस को बताया था कि उसका चरस तस्करी से कोई लेना-देना नहीं है। बताया कि वह कॉलेज से पेपर देकर घर वापस लौट रहा था। पुलिस ने छात्र को जेल भेज दिया था। उसके बाद पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू की तो हैरान करने वाला खुलासा हुआ। पता चला कि बेटी से प्रेम प्रसंग से नाखुश प्रमुख कारोबारी अनूप गुप्ता ने अजय के खिलाफ बड़ी साजिश रची थी।

पांच लाख रुपये का प्रलोभन दिया

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि अजय का अनूप की बेटी से पिछले ढाई साल से प्रेम प्रसंग चल रहा है। वह दोनों एक ही कॉलेज में पढ़ाई करते हैं। लेकिन अनूप को ये रिश्ता कतई पसंद नहीं था। इससे पहले अनूप ने अजय के पिता को पांच लाख रुपये का प्रलोभन देकर उसे बेटी के रास्ते से हटने को भी कहा था। अनूप चाहता था कि अजय विदेश चला जाए। एसओ के मुताबिक अनूप की बेटी अजय से शादी करना चाहती है। वह पिता की इस हरकत से बेहद शर्मिदगी महसूस कर रही है।
ये भी पढ़ें- Weather Forecast:आज से मौसम दिखाएगा उग्र रूप, बारिश, अंधड़, ओलावृष्टि और बज्रपात का येलो अलर्ट

बाइक के टूल बॉक्स में रखी चरस

जांच में सामने आया कि कारोबारी अनूप गुप्ता की बेटी और अजय के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा है। अनूप को ये रिश्ता मंजूर नहीं था। ये एंगल सामने आते ही एसओ नितेश शर्मा ने टीम के साथ मामले की हर एंगल से जांच शुरू कर दी थी। पुलिस ने कॉलेज कैंपस पहुंचकर पार्किंग की ओर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो घटना का खुलासा हो गया। सीसीटीवी में अजय की बाइक की टूल किट में अनूप गुप्ता चरस रखते हुए देखा गया। इसी के आधार पर पुलिस ने अनूप को गिरफ्तार कर लिया।

Hindi News / Lucknow / Conspiracy Exposed:बेटी के प्रेमी को चरस में फंसाकर भिजवाया जेल, कारोबारी के कारनामे से लोग दंग

ट्रेंडिंग वीडियो