scriptBig Action:घूसखोर कानूनगो 40 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार, विजिलेंस की कार्रवाई से हड़कंप | Corrupt law officer arrested while taking bribe of 40 thousand rupees, vigilance action causes commotion | Patrika News
लखनऊ

Big Action:घूसखोर कानूनगो 40 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार, विजिलेंस की कार्रवाई से हड़कंप

Big Action:उत्तराखंड में मकान की नाप के एवज में 40 हजार रुपये घूस मांगते राजस्व विभाग के एक कानूनगो को विजिलेंस ने रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। घूसखोर अधिकारी की गिरफ्तारी से महकमे में खलबली का माहौल है। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

लखनऊApr 04, 2025 / 06:55 pm

Naveen Bhatt

In Uttarakhand's Pithoragarh, Vigilance has arrested a law officer taking a bribe of Rs 40,000

उत्तराखंड में विजिलेंस ने घूसखोर कानूनगो को गिरफ्तार किया है

Big Action:विजिलेंस की ट्रैप टीम ने राजस्व विभाग के एक घूसखोर कानूनगो को रंगेहाथ गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। ये मामला उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के डीडीहाट तहसील क्षेत्र का है। डीडीहाट में एक व्यक्ति ने टोल फ्री नंबर 1064 पर कॉल कर विजिलेंस में शिकायत दर्ज कराई थी। उसने विजिलेंस को बताया था कि डीडीहाट में बन रहे उसके दोमंजिले मकान का काम भूमि की नाप न होने के कारण राजस्व विभाग के कानूनगो ने रुकवा दिया है। साथ ही उसके तोक छन्पट्टा में बनने वाले मकान की भूमि की नाप के एवज में 25000-25000 रुपये घूस की डिमांड रखी जा रही है। शिकायतकर्ता से वार्ता के बाद कानूनगो 40 हजार रुपये घूस लेने पर मान गया था। मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच विजिलेंस हल्द्वानी के निरीक्षक को दी गई। जांच में यह तथ्य प्रकाश में आया कि कानूनगो नारायण सिंह करायत ने शिकायतकर्ता के दोमंजिले भवन का कार्य रुकवा दिया गया था। साथ ही तोक छन्पट्टा में प्रस्तावित भवन निर्माण के पूर्व जमीन की नाप करने के एवज में प्रत्येक कार्य के 25,000-25,000 रुपये मांगे गए हैं। शिकायत सही पाए जाने पर आज सीओ अनिल सिंह मनराल के पर्यवेक्षण और इंसपेक्टर प्रकाश चंद्र जोशी के नेतृत्व में ट्रैप टीम ने छापा मारकर घूसखोर कानूनगो को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।

विजिलेंस टीम को पुरस्कार की घोषणा

पिथौरागढ़ में घूसखोरी की शिकायत सही पाए जाने पर गठित की गई विजिलेंस टीम ने आज डीडीहाट में नियुक्त कानूनगो नारायण सिंह करायत हाल निवासी निकट जेएमके टाइल्स की दुकान खोल्टा अल्मोड़ा, मूल निवासी ग्राम पजीना पट्टी शहरू, तहसील रानीखेत जिला अल्मोड़ा को उसके सरकारी आवास पर 40 हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है। विजिलेंस निदेशक डॉ. वी मुरुगेशन ने ट्रैप टीम को नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।

Hindi News / Lucknow / Big Action:घूसखोर कानूनगो 40 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार, विजिलेंस की कार्रवाई से हड़कंप

ट्रेंडिंग वीडियो