scriptCrime News:नौवीं की छात्रा ने बच्ची को दिया जन्म,पीड़िता का पिता घर से गायब | Crime News: Ninth class student gives birth to a baby girl, victim's father missing from home | Patrika News
लखनऊ

Crime News:नौवीं की छात्रा ने बच्ची को दिया जन्म,पीड़िता का पिता घर से गायब

Crime News:नौवीं में पढ़ने वाली एक नाबालिग छात्रा ने स्वस्थ्य बच्चे को जन्म दिया है। घटना से उसके परिवार में हड़कंप मचा हुआ है। नवजात को एनआईसीयू में रखा गया है। पुलिस ने इस मामले में पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज कर लिया है। वहीं दूसरी ओर पीड़िता का पिता घर से गायब चल रहा है।

लखनऊDec 18, 2024 / 01:16 pm

Naveen Bhatt

Minor girl gives birth to baby girl in Haldwani

प्रतीकात्मक फोटो

Crime News:नौवीं में पढ़ने वाली एक नाबालिग छात्रा ने स्वस्थ्य बच्चे को जन्म दिया है। ये मामला उत्तराखंड के हल्द्वानी में सामने आया है। यूपी की मुरादाबाद निवासी एक महिला अपनी तीन बेटियों और एक बेटे के साथ मुखानी थाना क्षेत्र में किराए के घर पर रहती हैं। बताया जा रहा है कि महिला का पति नशे का आदी है। वह महिला घरों में काम करके अपनी लड़कियों को एक अच्छे स्कूल में पढ़ाती है। बीते आठ दिसंबर को महिला की नौंवी में पढ़ने वाली 16 साल की बेटी की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी। इस पर परिजन उसे सुशीला तिवारी अस्पताल ले गए थे। अस्पताल में उसने एक स्वस्थ्य बच्ची को जन्म दिया। मामला सामने आने से परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। बच्ची के जन्म के बाद जब अस्पताल प्रशासन ने प्रसूता का आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज मांगे तो पता चला कि वह नाबालिग है। इस मामले की अस्पताल प्रशासन ने मुखानी थाने को सूचना रिपोर्ट भेजी। जांच के दौरान पीड़िता और उसके परिजनों ने पुलिस को इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी।

कई एंगल से चल रही जांच

नाबालिग के मां बनने का मामला सामने आने से हड़कंप मचा हुआ है। हालांकि अभी तक परिजनों ने पुलिस में अपनी ओर से शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। बावजूइ इसके पुलिस ने इस मामले में पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज कर लिया है। नवजात को एसटीएच के एनआईसीयू में ही रखा गया है। मुखानी थाने के एसओ विजय मेहता के मुताबिक परिजनों की ओर से तहरीर न मिलने पर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में खुद मुकदमा दर्ज किया है। जांच एसआई दीपा जोशी को सौंपी गई है। पीड़िता का पिता घर से गायब है। इसी को देखते हुए पुलिस कई एंगल से मामले की जांच में जुटी हुई है।

Hindi News / Lucknow / Crime News:नौवीं की छात्रा ने बच्ची को दिया जन्म,पीड़िता का पिता घर से गायब

ट्रेंडिंग वीडियो