scriptईद पर नहीं मिलेगी छुट्टी, खुले रहेंगे इस विभाग के सरकारी ऑफिस, आदेश जारी | eid Holiday Cancelled Orders Issued for up Electricity Department | Patrika News
लखनऊ

ईद पर नहीं मिलेगी छुट्टी, खुले रहेंगे इस विभाग के सरकारी ऑफिस, आदेश जारी

IED Holiday Cancelled: ईद पर यूपी के बिजली विभाग की कर्मचारियों की छुट्टी कैंसिल कर दी गई है। इसके लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

लखनऊMar 29, 2025 / 10:25 am

Aman Pandey

Public Holiday
यूपी के सभी बिजली कार्यालयों में 30 व 31 मार्च को छुट्टी नहीं रहेगी। इस पर ऑफिस खुलेंगे। इसके बारे में पावर कार्पोरेशन के अध्यक्ष डा. आशीष कुमार गोयल ने सभी अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिया है।
कार्पोरेशन अध्यक्ष डॉ. आशीष गोयल ने शुक्रवार को इस संबंध में शक्तिभवन में समीक्षा बैठक की। इसमें उन्होंने सभी निगमों के प्रबंध निदेशकों को दिशा-निर्देश दिए। कहा कि अपने अपने डिस्कॉम में यह सुनिश्चित करा लें कि कैश काउन्टर सहित उपभोक्ताओं से संबंधित सभी कार्य सामान्य दिनों की तरह हों। गर्मी को देखते हुए उन्होंने पहले से ही तैयारी रखने को कहा। यह भी कहा कि जहां मशीनें बंद हैं, उसे तत्काल चालू किया जाए। बिजली खरीद के लिए सभी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएं।

29 व 30 मार्च को खुलेगा ऑफिस

वहीं, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यालय में 30 मार्च को छुट्टी नहीं मिलेगी। 29 और 30 मार्च को कार्यलय खुलेगा। महाप्रबंधक मुख्यलाय डॉ. लक्ष्मण सिंह ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं।
बात दें कि इससे पहले हरियाणा सरकार ने हरियाणा में ईद छुट्टी कैंसिल कर दी है। नायब सिंह सैनी के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार ने इसके संबंध में एक नोटिफिकेशन जारी किया है।

Hindi News / Lucknow / ईद पर नहीं मिलेगी छुट्टी, खुले रहेंगे इस विभाग के सरकारी ऑफिस, आदेश जारी

ट्रेंडिंग वीडियो