Eid Ul Fitr 2025: टीले वाली मस्जिद और ऐशबाग ईदगाह में सकुशल सम्पन्न हुई ईद की नमाज़
Lucknow Eid: लखनऊ की टीले वाली मस्जिद और ऐशबाग ईदगाह में ईद-उल-फितर की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। हजारों नमाजियों ने देश में अमन, भाईचारे और तरक्की की दुआ मांगी। सुरक्षा के कड़े इंतजाम के बीच पुलिस ने चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखी, जबकि ड्रोन कैमरों से भी सुरक्षा की निगरानी की गई।
Eid Ul Fitr Namaz Lucknow: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में टीले वाली मस्जिद और ऐशबाग ईदगाह में ईद-उल-फितर की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से अदा की गई। मुस्लिम समाज के हजारों लोगों ने नमाज में हिस्सा लिया और मुल्क की सलामती, अमन, भाईचारे और तरक्की के लिए दुआएं मांगी। नमाज के बाद लोगों ने गले मिलकर एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी और भाईचारे का संदेश दिया।
ईद के मौके पर लखनऊ की प्रमुख मस्जिदों और ईदगाहों में भारी संख्या में लोग पहुंचे। टीले वाली मस्जिद, ऐशबाग ईदगाह, आसिफी मस्जिद (बड़ा इमामबाड़ा), अमीनाबाद ईदगाह और अन्य प्रमुख जगहों पर हजारों की संख्या में लोग नमाज अदा करने पहुंचे।
ईदगाह में सबसे अधिक भीड़ देखी गई, जहां हजारों की संख्या में नमाजियों ने एक साथ सजदा किया।
महिलाओं और बच्चों की भी भारी भागीदारी देखने को मिली।
नमाज के बाद लोग एक-दूसरे से गले मिले और मोहब्बत का पैगाम दिया।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
लखनऊ पुलिस ने ईद की नमाज को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए थे।
ड्रोन कैमरों से निगरानी: ईदगाह और प्रमुख मस्जिदों के आसपास सुरक्षा की दृष्टि से ड्रोन कैमरों की मदद ली गई।
चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात: कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।
सीसीटीवी कैमरों से निगरानी: संवेदनशील इलाकों में सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी रखी गई।
ईद का उत्साह और बाजारों में रौनक
ईद के मौके पर लखनऊ के चौक, अमीनाबाद, नक्खास, हजरतगंज और अन्य प्रमुख बाजारों में भारी चहल-पहल रही।
मिठाई और सेवइयों की दुकानों पर भीड़ लगी रही।
बच्चों और युवाओं में नए कपड़े पहनने का उत्साह देखने को मिला।
शहरभर के मॉल्स और रेस्टोरेंट्स में भी विशेष भीड़ रही।