scriptलखनऊ के निर्वाण बालगृह में बड़ा हादसा, फूड पॉइजनिंग से 4 बच्चों की मौत, डीएम और कमिश्नर ने जाना हाल | Four Children Dead, 24 Hospitalized in Lucknow’s Nirvana Home Tragedy | Patrika News
लखनऊ

लखनऊ के निर्वाण बालगृह में बड़ा हादसा, फूड पॉइजनिंग से 4 बच्चों की मौत, डीएम और कमिश्नर ने जाना हाल

Food Poisoning Case: लखनऊ के निर्वाण बालगृह में बच्चों की तबीयत बिगड़ने से चार की मौत हो गई, जबकि 24 बच्चे अस्पताल में भर्ती हैं। प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। जिलाधिकारी और कमिश्नर ने अस्पताल पहुंचकर बच्चों की स्थिति जानी। फूड पॉइज़निंग की आशंका के तहत विस्तृत जांच जारी है।

लखनऊMar 27, 2025 / 12:48 pm

Ritesh Singh

Food Poisoning Lucknow

Food Poisoning Lucknow

Lucknow Nirvana Home Tragedy लखनऊ में निर्वाण संस्था में बच्चों की तबीयत बिगड़ने से चार बच्चों की मौत हो गई, जबकि 24 बच्चे अस्पताल में भर्ती हैं। जिलाधिकारी (DM) और मंडलायुक्त (कमिश्नर) ने लोकबंधु अस्पताल पहुंचकर बच्चों का हाल जाना और इलाज की समीक्षा की।
यह भी पढ़ें

20 वरिष्ठ PCS अफसर जल्द बनेंगे IAS: एक अप्रैल को होगी डीपीसी बैठक

संस्थान में बीमारी का प्रकोप, एक और बच्चे की मौत

गुरुवार को इलाज के दौरान अस्पताल में भर्ती सूरज की मौत हो गई, जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर चार हो गई। इससे पहले सोमवार को शिवांक (12), मंगलवार को रेनू (15) और दीपा (12) ने दम तोड़ दिया था।
यह भी पढ़ें

 यूपी में बड़ा प्रशासनिक झटका, 15 अफसरों पर गिरी गाज,जानिए बड़ी वजह

मोहान रोड स्थित निर्वाण संस्था में चार दिन पहले 70 मानसिक मंदित बच्चों की तबीयत बिगड़ गई थी। आनन-फानन में 24 बच्चों को लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें से छह बच्चों को डिस्चार्ज किया जा चुका है, जबकि 15 का इलाज जारी है।

फूड पॉइज़निंग की आशंका, जांच के आदेश

घटना शनिवार, 22 मार्च की रात की है, जब संस्था के बच्चों को भोजन कराया गया। कुछ देर बाद तीन-चार बच्चों को पेट दर्द और उल्टियां होने लगीं। धीरे-धीरे अन्य बच्चे भी इसी समस्या से पीड़ित हो गए। कुल 24 बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
सीएमओ डॉ. एनबी सिंह ने बताया कि संस्था में मौजूद अन्य 46 बच्चों का इलाज वहीं किया जा रहा है। उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। डॉक्टरों को शक है कि दूषित भोजन या पानी से इन्फेक्शन फैला है।
यह भी पढ़ें

LDA का अल्टीमेटम: 29 मार्च तक कराएं रजिस्ट्री, वरना होगा आवंटन निरस्त

मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं

प्रशासन ने सभी मृत बच्चों के शवों का पोस्टमार्टम कराया, लेकिन मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका। विसरा और हार्ट को संरक्षित किया गया है और विस्तृत फॉरेंसिक जांच जारी है।
यह भी पढ़ें

यूपी में सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ा बदलाव, अब हर काम ऑनलाइन 

लोकबंधु अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय शंकर त्रिपाठी ने कहा, “बच्चों को संक्रमण, उल्टी और दस्त की समस्या थी। दूषित भोजन या पानी इसके संभावित कारण हो सकते हैं।”

प्रशासन की कड़ी निगरानी, दोषियों पर होगी कार्रवाई

घटना की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी ने संस्था का निरीक्षण किया और संस्था संचालक, अधीक्षिका व कर्मचारियों से पूछताछ की। मामले की गहन जांच के लिए विशेष कमिटी गठित की गई है।
यह भी पढ़ें

योगी सरकार के 8 साल: सेवा, सुरक्षा और सुशासन का रिपोर्ट कार्ड

 

मंडलायुक्त रोशन जैकब ने कहा, “घटना के हर पहलू की जांच हो रही है। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बच्चों की सेहत और सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है।”

घटना के प्रमुख बिंदु

  • चार बच्चों की मौत, 24 अस्पताल में भर्ती।
  • लोकबंधु अस्पताल, बलरामपुर अस्पताल में इलाज जारी।
  • सीएमओ की टीम 46 अन्य बच्चों की निगरानी कर रही है।
  • पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह स्पष्ट नहीं, विसरा जांच के आदेश।
  • फूड पॉइज़निंग की आशंका, भोजन और पानी के सैंपल जांच के लिए भेजे गए।
  • प्रशासन ने संस्था का निरीक्षण कर संचालक से पूछताछ की।
  • दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश।

Hindi News / Lucknow / लखनऊ के निर्वाण बालगृह में बड़ा हादसा, फूड पॉइजनिंग से 4 बच्चों की मौत, डीएम और कमिश्नर ने जाना हाल

ट्रेंडिंग वीडियो