अखिलेश यादव ने क्या कहा था?
अखिलेश यादव ने बुधवार को कन्नौज में एक बयान देते हुए कहा था कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के लोग दुर्गंध पसंद करते हैं इसलिए वे गौशाला बनवा रहे हैं। समाजवादी पार्टी सुगंध पसंद करती है, इसलिए हमने इत्र पार्क बनवाया। उन्होंने आगे कहा कि कन्नौज की धरती से भाईचारे की सुगंध फैलाई गई जबकि बीजेपी की नफरत की दुर्गंध चारों ओर फैल रही है। उनके इस बयान के बाद प्रदेश की राजनीति गरमा गई और भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कसा तंज
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव के इस बयान की कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने हमेशा ही अपनी जड़ों से कटकर राजनीति की है, और अब जब वे गोबर से दुर्गंध महसूस कर रहे हैं, तो इसका मतलब है कि वे अपनी संस्कृति और समाज से पूरी तरह कट चुके हैं। उन्होंने इसे समाजवादी पार्टी के “समाप्तवादी” बनने का संकेत बताया।
संबित पात्रा ने भी अखिलेश पर साधा निशाना
बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि समाजवादी पार्टी के नेता गाय और गौशाला का अपमान कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि एमपी कांग्रेस के विधायक राजेंद्र प्रसाद सिंह पहले ही सनातन धर्म पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर चुके हैं और अब अखिलेश यादव भी उसी राह पर हैं। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या गाय माता में भी समाजवादी पार्टी को दुर्गंध महसूस होती है?