मार्च 2026 तक भर्ती पूरा करने की तैयारी
सूत्रों के अनुसार, इन भर्तियों को मार्च 2026 तक पूरा करने की तैयारी है। प्राइमरी में 181276 खाली पदों पर भर्ती की जाएगी, जबकि माध्यमिक में 12,586 पदों पर भर्ती की जाएगी। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग प्राइमरी शिक्षकों की भर्ती करेगा। वहीं, माध्यमिक शिक्षकों की भर्तियां उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग से कराने की तैयारी है। ये भर्तियां तीन चरणों में होगी।
2018 के बाद से नहीं हुई कोई भर्ती
बता दें कि बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग में 2018 के बाद से कोई भर्ती नहीं हुई है। इसकी वजह से यूपी में प्राथमिक में 1,81,276 शिक्षकों का पद खाली है। वहीं, माध्यमिक में 12,586 शिक्षकों का पद खाली है। जानें प्राइमरी से लेकर माध्यमिक तक कितने पद खाली(Sarkari Naukri for Teachers)
राज्य सरकार की ओर से बीते गुरुवार को दिल्ली में हुई केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के प्रोजेक्ट अप्रूवल बोर्ड की बैठक में बताया है कि सत्र 2025-26 में सभी स्तरों के शिक्षकों की बड़ी संख्या में पद खाली हैं। कक्षा-1 से 5 तक के 181276 (22.73%) पद, जबकि कक्षा 6 से 8 तक के 3872 (40.36%) और कक्षा 9 से 10 तक के 8714 (59.72%) पद खाली हैं।