scriptखुशखबरी! यूपी में 2 लाख शिक्षकों की बंपर भर्ती, पूरी डिटेल एक क्लिक में | Good news! Bumper recruitment of 2 lakh teachers in UP, know when and how! | Patrika News
लखनऊ

खुशखबरी! यूपी में 2 लाख शिक्षकों की बंपर भर्ती, पूरी डिटेल एक क्लिक में

Teacher Vacancy 2025: कंपटीशन की तैयारी करने वालों के लिए अच्छी खबर है। यूपी में जल्द ही करीब 2 लाख पदों पर शिक्षकों की भर्ती की जाएगी।

लखनऊMay 21, 2025 / 09:05 am

Aman Pandey

UP Teacher Recruitment, UP Education Service Selection Commission ,Assistant Professor Vacancy ,TGT PGT Recruitment ,Uttar Pradesh Teacher Jobs, UPSESSB, Teaching Vacancy 2025, Assistant Teacher Vacancy UP, Government Teacher Vacancy ,Higher Education Directorate, Basic Education Department ,Secondary Education Department, 50000+ Teacher Posts, Online e-requisition UP, Upcoming Teacher Recruitment UP, UP Assistant Professor Notification Vacancy in Aided Colleges UP, UP TGT PGT Vacancy ,Teacher Recruitment News UP, Education Jobs Uttar Pradesh UP Teacher Vacancy 2025, UP Government Teacher Recruitment ,Uttar Pradesh Teacher Bharti, 2 Lakh Teacher Vacancy UP, UP Teaching Jobs 2025, UP Primary Teacher Vacancy, UP Secondary Teacher Recruitment, UP Teacher Jobs Notification, UPPSC Teacher Recruitment, UPTET Vacancy,Sarkari Naukri for Teachers, Government Job Alert ,Education Department Recruitment,Teaching Job in Uttar Pradesh, PRT TGT PGT Vacancy, March 2026 Teacher Recruitment Deadline ,UP Teacher Vacancy Latest News,How to apply for 2 lakh teacher posts in UP? UP teacher vacancy notification Uttar Pradesh teacher jobs eligibility criteria, UP primary and secondary teacher recruitment process Total vacant teacher posts in UP schools UP teacher job 202खुशखबरी! यूपी में 2 लाख शिक्षकों की बंपर भर्ती, जानिए कब और कैसे!5 last date to apply

UP Teacher Vacancy

सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं को सरकार ने तोहफा दिया है। सरकार जल्द ही शिक्षकों के एक लाख 93 हजार 862 पदों पर भर्ती करने जा रही है। राज्य सरकार ने केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के साथ हुई प्रोजेक्ट अप्रूवल बोर्ड की बैठक में वार्षिक कार्ययोजना पेश की है।

मार्च 2026 तक भर्ती पूरा करने की तैयारी

सूत्रों के अनुसार, इन भर्तियों को मार्च 2026 तक पूरा करने की तैयारी है। प्राइमरी में 181276 खाली पदों पर भर्ती की जाएगी, जबकि माध्यमिक में 12,586 पदों पर भर्ती की जाएगी। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग प्राइमरी शिक्षकों की भर्ती करेगा। वहीं, माध्यमिक शिक्षकों की भर्तियां उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग से कराने की तैयारी है। ये भर्तियां तीन चरणों में होगी।

2018 के बाद से नहीं हुई कोई भर्ती

बता दें कि बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग में 2018 के बाद से कोई भर्ती नहीं हुई है। इसकी वजह से यूपी में प्राथमिक में 1,81,276 ‌शिक्षकों का पद खाली है। वहीं, माध्यमिक में 12,586 शिक्षकों का पद खाली है।
यह भी पढ़ें

उत्तर प्रदेश में 14 आईएएस, 6 पीसीएस अधिकारियों का तबादला: अनुनय झा हरदोई के नए डीएम

जानें प्राइमरी से लेकर माध्यमिक तक कितने पद खाली(Sarkari Naukri for Teachers)

राज्य सरकार की ओर से बीते गुरुवार को दिल्ली में हुई केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के प्रोजेक्ट अप्रूवल बोर्ड की बैठक में बताया है कि सत्र 2025-26 में सभी स्तरों के शिक्षकों की बड़ी संख्या में पद खाली हैं। कक्षा-1 से 5 तक के 181276 (22.73%) पद, जबकि कक्षा 6 से 8 तक के 3872 (40.36%) और कक्षा 9 से 10 तक के 8714 (59.72%) पद खाली हैं।

Hindi News / Lucknow / खुशखबरी! यूपी में 2 लाख शिक्षकों की बंपर भर्ती, पूरी डिटेल एक क्लिक में

ट्रेंडिंग वीडियो