scriptट्रेन के जनरल कोच में सफर करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, जानिए रेलवे का नया नियम | Patrika News
लखनऊ

ट्रेन के जनरल कोच में सफर करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, जानिए रेलवे का नया नियम

Railway General Coach New Rule: जनरल कोच को लेकर यात्रियों की परेशानी को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने बड़ा फैसला लिया है। अब ट्रेनों के आगे और पीछे दोनों छोर पर दो-दो जनरल कोच लगाए जाएंगे। सभी जोन को 30 अप्रैल तक यह व्यवस्था लागू कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं।

लखनऊApr 13, 2025 / 08:57 am

Aman Pandey

Railway General Coach New Rule 2025, UP Railway General Ticket, Uttar Pradesh Train Facility, LHB Coach General Compartment ,Railway General Coach Position Change, Railway Passenger Comfort 2025, Train General Coach Arrangement, Indian Railway News 2025, General Ticket Train Passengers ,Train Coach Configuration Update, LHB Rake General Coach Changes General Coach Travel Tips ,Uttar Pradesh Train News, Railway Passenger Convenience, Indian Railway News April 2025, रेलवे जनरल कोच नया नियम 2025, यूपी रेलवे जनरल टिकट सुविधा , एलएचबी कोच में जनरल डिब्बा, उत्तर प्रदेश ट्रेन यात्रियों की खबर, रेलवे जनरल डिब्बा किस तरफ होता है
रेलवे में जनरल कोच को लेकर यात्रियों को अक्सर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जब ट्रेन प्लेटफॉर्म पर आती है तो यात्रियों को समझ नहीं आता कि जनरल कोच आगे है या पीछे। इसी उलझन में वे इधर-उधर भागते रहते हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस समस्या को ध्यान में रखते हुए रेलवे बोर्ड ने एक बार फिर फैसला किया है कि अब ट्रेनों के दोनों छोर पर जनरल कोच लगाए जाएं।

संबंधित खबरें

ट्रेन में जनरल कोच कहां होता है?

पहले भी ऐसी ही व्यवस्था थी, लेकिन एलएचबी कोच आने के बाद इसमें बदलाव किया गया। अब रेलवे ने पुरानी व्यवस्था को फिर से लागू करने के निर्देश दिए हैं। यानी अब ट्रेनों के आगे और पीछे दोनों तरफ दो-दो जनरल कोच होंगे। अभी ज्यादातर ट्रेनों में एक तरफ ही चार की संख्या में जनरल कोच लगाए जा रहे हैं।

रेलवे का नया नियम 2025

नई व्यवस्था लागू होने के बाद जनरल कोच में सफर करने वाले यात्री अब ट्रेन में किसी भी छोर से चढ़ सकेंगे – चाहे आगे से या पीछे से। इस फैसले को लागू करने के लिए रेलवे बोर्ड ने सभी जोनल रेलवे को निर्देश जारी कर दिए हैं। बोर्ड ने साफ कहा है कि इस व्यवस्था को लागू किया जाए और इसकी रिपोर्ट 30 अप्रैल तक भेजी जाए।
यह भी पढ़ें

गुवाहाटी से श्रीगंगानगर के लिए समर स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू, लखनऊ समेत 40 शहरों से होगा सीधा जुड़ाव

जनरल टिकट यात्री सुविधा

रेलवे बोर्ड से पत्र मिलते ही पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर, लखनऊ, बनारस ने तैयारी शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक अगले एक सप्ताह के अंदर एलएचबी कोच वाली सभी ट्रेनों में जनरल कोच की जगह बदल दी जाएगी।
यह भी पढ़ें

हनुमान जन्मोत्सव पर पुलिस लाइन में हुआ भव्य भंडारा एडीजी डीएम और एसएसपी ने किया प्रसाद वितरण

बता दें कि यूपी से बाहर काम करने या पढ़ाई करने वाले लाखों मजदूर और छात्र जनरल कोच में ही यात्रा करते हैं। नई व्यवस्था उनके लिए बड़ी राहत साबित होगी।

Hindi News / Lucknow / ट्रेन के जनरल कोच में सफर करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, जानिए रेलवे का नया नियम

ट्रेंडिंग वीडियो