टैक्सी में शव ढोने का मामला रहा सुर्खियों में
बीते दिनों हल्द्वानी में एक युवती अपने भाई के शव को टैक्सी की छत में बांधकर गांव ले जा रही थी। मृतक के परिजनों का आरोप था कि शव पहुंचाने के लिए उन्हें अस्पताल से एंबुलेंस नहीं दी गई थी। लाचार बहन द्वारा अपने भाई के शव को टैक्सी की छत में बांधकर ले जाने का मामला पूरे राज्य में खूब सुर्खियों में रहा था। मामले को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने गंभीरता से लिया है। सीएम के आदेश पर ही अब शवों को निवास स्थान तक पहुंचाने के लिए हेली एंबुलेंस सेवा शुरू होने जा रही है। ये भी पढ़ें-
टीम इंडिया में राघवी और नंदिनी का चयन, वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलेंगी टी-20 कमेटी में इन्हें किया गया है शामिल
शासन ने चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की निदेशक डॉ. सुनीता टम्टा की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया है। इसमें चिकित्सा शिक्षा के निदेशक डॉ. आशुतोष सयाना और संयुक्त निदेशक डॉ. अजीत जौहरी को शामिल किया गया है। समिति सभी पहलुओं का आकलन कर विस्तृत रिपोर्ट तैयार करेगी। नई व्यवस्था लागू होने के बाद उत्तराखंड के किसी भी अस्पताल से शवों को निवास स्थान तक पहुंचाने के लिए हेली सेवा दी जाएगी।