scriptअस्पताल से शवों को घरों तक छोड़ेगी हेली एंबुलेंस, जल्द शुरू होगी व्यवस्था | Patrika News
लखनऊ

अस्पताल से शवों को घरों तक छोड़ेगी हेली एंबुलेंस, जल्द शुरू होगी व्यवस्था

Heli Ambulance Service:अस्पतालों से मृतकों के शवों को उनके निवास स्थान तक छोड़ने के लिए जल्द ही हेली एंबुलेंस सेवा शुरू होने वाली है। शासन की ओर से एसओपी तैयार करने के लिए तीन सदस्यीय कमेटी बना ली गई है।

लखनऊDec 14, 2024 / 03:42 pm

Naveen Bhatt

Heli ambulance service will start to take dead bodies home from hospitals

अस्पतालों से शवों को निवास स्थान तक पहुंचाने के लिए जल्द ही हेली एंबुलेंस सेवा शुरू होने वाली है

Heli Ambulance Service:अस्पतालों से मृतकों के शवों को उनके निवास स्थान तक छोड़ने के लिए जल्द ही हेली एंबुलेंस सेवा शुरू होने वाली है। ये योजना उत्तराखंड में शुरू होने वाली है। दरअसल, उत्तराखंड सरकार आने वाले दिनों में हेली एंबुलेंस सेवा का दायरा बढ़ाने की तैयारी कर रही है। मौजूदा वक्त में केवल दूरस्थ स्थानों के मरीजों को एम्स ऋषिकेश तक पहुंचाने के लिए हेली एंबुलेंस सेवा चल रही है। आने वाले दिनों में राज्य के अस्पतालों से शवों को निवास स्थान तक भेजने के लिए भी हेली एंबुलेंस सेवा शुरू होने वाली है। शासन की ओर से इसकी एसओपी तैयार करने के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है, जो जल्द ही ड्राफ्ट तैयार कर रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी। उसके बाद ये सेवा शुरू कर दी जाएगी। जरूरत पड़ने पर राज्य और राज्य के बाहर भी हेली एंबुलेंस से शवों को निवास स्थान तक पहुंचाया जाएगा। उत्तराखंड के स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश के मुताबिक मौजूदा समय में गंभीर मरीजों को ऋषिकेश एम्स तक लाने के हेली एंबुलेंस की सुविधा है। अब शवों को वापस निवास तक भेजने के लिए भी हेली एंबुलेंस की सुविधा शुरू की जाएगी।

टैक्सी में शव ढोने का मामला रहा सुर्खियों में

बीते दिनों हल्द्वानी में एक युवती अपने भाई के शव को टैक्सी की छत में बांधकर गांव ले जा रही थी। मृतक के परिजनों का आरोप था कि शव पहुंचाने के लिए उन्हें अस्पताल से एंबुलेंस नहीं दी गई थी। लाचार बहन द्वारा अपने भाई के शव को टैक्सी की छत में बांधकर ले जाने का मामला पूरे राज्य में खूब सुर्खियों में रहा था। मामले को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने गंभीरता से लिया है। सीएम के आदेश पर ही अब शवों को निवास स्थान तक पहुंचाने के लिए हेली एंबुलेंस सेवा शुरू होने जा रही है।
ये भी पढ़ें- टीम इंडिया में राघवी और नंदिनी का चयन, वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलेंगी टी-20

कमेटी में इन्हें किया गया है शामिल

शासन ने चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की निदेशक डॉ. सुनीता टम्टा की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया है। इसमें चिकित्सा शिक्षा के निदेशक डॉ. आशुतोष सयाना और संयुक्त निदेशक डॉ. अजीत जौहरी को शामिल किया गया है। समिति सभी पहलुओं का आकलन कर विस्तृत रिपोर्ट तैयार करेगी। नई व्यवस्था लागू होने के बाद उत्तराखंड के किसी भी अस्पताल से शवों को निवास स्थान तक पहुंचाने के लिए हेली सेवा दी जाएगी।

Hindi News / Lucknow / अस्पताल से शवों को घरों तक छोड़ेगी हेली एंबुलेंस, जल्द शुरू होगी व्यवस्था

ट्रेंडिंग वीडियो