scriptHigh Profile Case:कैबिनेट मंत्री के बेटे ने रिजॉर्ट बनाने के लिए काट डाले पेड़, मुकदमा दर्ज | High Profile Case: Cabinet Minister's son cut trees to build a resort, case registered | Patrika News
लखनऊ

High Profile Case:कैबिनेट मंत्री के बेटे ने रिजॉर्ट बनाने के लिए काट डाले पेड़, मुकदमा दर्ज

High Profile Case:कैबिनेट मंत्री के बेटे ने रिजॉर्ट बनाने के लिए हरे-भरे पेड़ों पर आरी चलवा दी। इसमें संरक्षित प्रजाति के पेड़ भी शामिल थे। वन विभाग ने कैबिनेट मंत्री के बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

लखनऊJan 10, 2025 / 08:38 am

Naveen Bhatt

Case filed against cabinet minister's son

उत्तराखंड में कैबिनेट मंत्री के बेटे पर केस दर्ज हुआ है

High Profile Case:कैबिनेट मंत्री के बेटे पर रिजॉर्ट बनाने के लिए संरक्षित प्रजाति के पेड़ काटने का आरोप लगा है। ये मामला उत्तराखंड के कोटद्वार के नीलकंठ मार्ग के खैरखाल में बन रहे रिजॉर्ट का बताया जा रह है। आरोप है कि कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल के पुत्र पीयूष अग्रवाल ने रिजॉर्ट बनाने के लिए 26 पेड़ कटवा डाले हैं। इनमें संरक्षित प्रजाति के दो पेड़ भी शामिल हैं। अपनी नाप भूमि पर पीयूष अग्रवाल रिजॉर्ट बनवा रहे हैं। वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, नीलकंठ मार्ग पर कुल 26 पेड़ काटे गए हैं, जिनमें 24 पेड़ छूट प्रजाति के हैं, जबकि दो पेड़ संरक्षित खैर के हैं। पेड़ काटे जाने की सूचना मिलते ही लालढांग वन रेंज में पीयूष अग्रवाल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया था। वहीं, दूसरी ओर पीयूष अग्रवाल के मुताबिक उन्हें इस मामले की जानकारी मीडिया से मिली है। पीयूष के मुताबिक कटान की अनुमति उनके पास है। उन्होंने बताया कि उन्होंने तहसील और पटवारी से अनुमति ले ली थी। उन्होंने कहा कि यदि कुछ ऐसा हो गया है तो वह जुर्माना भरने के लिए तैयार हैं।

संबंधित खबरें

बिना अनुमति के चलती रही जेसीबी

ग्रामीणों के मुताबिक रिजॉर्ट बनाने के लिए खैरखाल में पिछले कई दिनों से अनुमति बगैर जेसीबी चलती रही। ग्रामीणों का आरोप है कि अनुमति के बगैर ही रिजॉर्ट तक पहुंचने के लिए गैर कानूनी तरीके से सड़क निर्माण किया गया। सूचना पर राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर काम रुकवाया। स्थानीय ग्रामीणों का ये भी आरोप है कि रसूखदार की जमीन होने के कारण तहसील प्रशासन ने सख्त कदम नहीं उठाया।

Hindi News / Lucknow / High Profile Case:कैबिनेट मंत्री के बेटे ने रिजॉर्ट बनाने के लिए काट डाले पेड़, मुकदमा दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो