scriptIRCTC Tourism: लखनऊ से बेंगलुरु की सैर: IRCTC का शानदार हवाई टूर पैकेज, जानें डिटेल्स | IRCTC Tourism: Explore Bengaluru with IRCTC New Air Tour Package from Lucknow | Patrika News
लखनऊ

IRCTC Tourism: लखनऊ से बेंगलुरु की सैर: IRCTC का शानदार हवाई टूर पैकेज, जानें डिटेल्स

IRCTC Tourism: आईआरसीटीसी ने लखनऊ से बेंगलुरु के लिए 7 रात और 8 दिन का आकर्षक हवाई टूर पैकेज लॉन्च किया है। इसमें फ्लाइट, तीन सितारा होटल, भोजन और मैसूर पैलेस, ऊटी झील, आदियोगी शिव प्रतिमा जैसे दर्शनीय स्थलों का भ्रमण शामिल है। बुकिंग पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर की जाएगी।

लखनऊJan 06, 2025 / 09:21 am

Ritesh Singh

लखनऊ की ठंड में बेंगलुरु की गर्माहट: IRCTC का नया टूर पैकेज

लखनऊ की ठंड में बेंगलुरु की गर्माहट: IRCTC का नया टूर पैकेज

 IRCTC Tourism:  लखनऊ में पड़ रही कड़ाके की ठंड और स्कूलों में चल रहे विंटर वेकेशन के बीच आईआरसीटीसी (भारतीय रेल खानपान एवं पर्यटन निगम) ने लखनऊ से बेंगलुरु के लिए एक नया और शानदार हवाई टूर पैकेज लॉन्च किया है। यह टूर पैकेज 7 रात और 8 दिनों का है, जिसमें यात्रियों को बेंगलुरु और आसपास के प्रमुख पर्यटन स्थलों की सैर कराई जाएगी।
यह भी पढ़ें

Lucknow Airport: मौसम की मार: उड़ानें रद्द और देरी से हवाई यात्रियों की मुश्किलें बढ़ीं

हवाई टूर पैकेज की मुख्य जानकारी

पैकेज अवधि: 7 रातें और 8 दिन।
यात्रा तारीख: 25 जनवरी 2025 से 1 फरवरी 2025 तक।

यात्रा के प्रमुख आकर्षण

बेंगलुरु, मैसूर, ऊटी और कोयंबटूर के प्रमुख पर्यटन स्थल।
मैसूर पैलेस, बृंदावन गार्डन, चामुंडी मंदिर, ऊटी झील, बॉटनिकल गार्डन, आदियोगी शिव स्टैचू जैसे स्थल।
आवास: तीन सितारा होटल।
यात्रा का प्रकार: लखनऊ से सीधी फ्लाइट से बेंगलुरु और वापसी फ्लाइट कोयंबटूर से।
भोजन: टूर के दौरान खानपान की पूरी व्यवस्था।

पैकेज की कीमत और ठहरने की व्यवस्था

अजीत कुमार सिन्हा, IRCTC उत्तर क्षेत्र के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि इस टूर पैकेज की कीमत यात्रियों की ठहरने की व्यवस्था के आधार पर तय की गई है।
एक व्यक्ति के लिए: ₹65,900/- प्रति व्यक्ति।
दो व्यक्तियों के लिए: ₹50,600/- प्रति व्यक्ति।
तीन व्यक्तियों के लिए: ₹48,500/- प्रति व्यक्ति।
बच्चे के लिए (माता-पिता के साथ ठहरने पर):
बिस्तर सहित: ₹42,300/-।
बिस्तर के बिना: ₹38,100/-।

यह भी पढ़ें

Winter Railway Travel: घने कोहरे के चलते गोमती एक्सप्रेस 8 घंटे लेट, 78 रेलवे स्टेशनों पर छाया कोहरे का कहर 

यात्रा के प्रमुख आकर्षण

श्रीरंगपटना: ऐतिहासिक स्थल और मंदिर।
मैसूर पैलेस: दक्षिण भारत का भव्य और प्रसिद्ध महल।
बृंदावन गार्डन: सुंदर फव्वारे और लाइट शो के लिए प्रसिद्ध।
ऊटी झील और बॉटनिकल गार्डन: हरी-भरी वादियों में प्रकृति का आनंद।
डोड्डाबेट्टा पीक: ऊटी की सबसे ऊंची चोटी।
स्वर्ण मंदिर: शांत वातावरण में बौद्ध संस्कृति का अनुभव।
आदियोगी शिव स्टैचू: भारतीय संस्कृति और योग के प्रतीक का भव्य दर्शन।
बुकिंग की जानकारी और प्रक्रिया
बुकिंग नियम: ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर।

बुकिंग स्थान
पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ स्थित IRCTC कार्यालय।
IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट: irctctourism.com।
ऑनलाइन बुकिंग: वेबसाइट के माध्यम से।

यह भी पढ़ें

हेल्पलाइन नंबर
.8287930911
.9236391911
.8287930902

IRCTC टूर पैकेज की विशेषताएं
.सीधी फ्लाइट की सुविधा।
.तीन सितारा होटल में ठहरने की व्यवस्था।
.प्रमुख स्थानों पर भ्रमण के लिए गाइडेड टूर।
.खानपान का विशेष प्रबंध।
.हर यात्री के लिए किफायती और लचीली कीमत।

यह भी पढ़ें

उत्तर प्रदेश में ठंड और कोहरे का कहर: 30 जिलों में बढ़ी ठंड, 12 की मौत, बूंदाबांदी के आसार

  IRCTC का यह नया हवाई टूर पैकेज यात्रियों को दक्षिण भारत के खूबसूरत स्थलों की सैर कराएगा। लखनऊ से बेंगलुरु और ऊटी जैसी जगहों का अनुभव करने का यह बेहतरीन मौका है। ठंड के दिनों में गर्माहट भरी इस यात्रा के लिए जल्द बुकिंग करें और यात्रा का आनंद लें।  

Hindi News / Lucknow / IRCTC Tourism: लखनऊ से बेंगलुरु की सैर: IRCTC का शानदार हवाई टूर पैकेज, जानें डिटेल्स

ट्रेंडिंग वीडियो