scriptKukrail Night Safari: अप्रैल से शुरू होगा कुकरैल नाइट सफारी का काम, जानिए खास बातें | Kukrail Night Safari Project to Begin in April: A First-of-Its-Kind Adventure in India | Patrika News
लखनऊ

Kukrail Night Safari: अप्रैल से शुरू होगा कुकरैल नाइट सफारी का काम, जानिए खास बातें

Kukrail Night Safari Project:  लखनऊ में कुकरैल नाइट सफारी व एडवेंचर पार्क का निर्माण अप्रैल से शुरू होने जा रहा है। सीएम योगी के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत इसे देश की पहली नाइट सफारी बनाया जाएगा। इस प्रोजेक्ट में वन्यजीव एनक्लोजर, एडवेंचर जोन, 7डी थिएटर, आर्ट गैलरी और आधुनिक सुरक्षा प्रणाली जैसी सुविधाएं होंगी।

लखनऊMar 23, 2025 / 12:42 pm

Ritesh Singh

लखनऊ में बनेगी देश की पहली नाइट सफारी, सीएम योगी का ड्रीम प्रोजेक्ट

लखनऊ में बनेगी देश की पहली नाइट सफारी, सीएम योगी का ड्रीम प्रोजेक्ट

Kukrail Night Safari Lucknow Tourism: प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जल्द ही ‘कुकरैल नाइट सफारी व एडवेंचर पार्क’ का निर्माण व विकास कार्य शुरू होने जा रहा है। यह देश की अपनी तरह की पहली नाइट सफारी होगी, जिसका उद्देश्य पर्यटकों को वन्यजीवों के अनूठे अनुभव प्रदान करना है। सीएम योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट के रूप में इसे विकसित किया जा रहा है। इसके निर्माण के लिए नियोजन विभाग के टेक्निकल सेल ने विस्तृत योजना तैयार कर ली है। ईपीसी मोड में अगले 24 महीनों में फेज-1 के कार्यों को पूरा किया जाएगा, जिसकी शुरुआत अप्रैल 2024 से प्रस्तावित है।
यह भी पढ़ें

यूपी में सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ा बदलाव, अब हर काम ऑनलाइन 

क्या होगी कुकरैल नाइट सफारी की खासियत

  • 38 प्रकार के जीव-जंतुओं के एनक्लोजर का निर्माण होगा।
  • एम्यूजमेंट एक्टिविटी एरिया में विभिन्न मनोरंजन सुविधाएं विकसित की जाएंगी।
  • 7डी थिएटर और आर्ट गैलरी का निर्माण होगा।
  • एंट्री गेटवे और एंट्रेंस प्लाजा का भव्य विकास किया जाएगा।
  • कैफेटेरिया और एडमिनिस्ट्रेशन ब्लॉक बनाए जाएंगे।
  • क्वॉरंटीन वॉर्ड और पशु चिकित्सालय स्थापित किए जाएंगे।
  • स्टाफ के लिए 5 प्रकार के आवासीय खंडों का निर्माण होगा।
  • आधुनिक सीसीटीवी सर्विलांस सिस्टम लगाया जाएगा।
 Kukrail Night Safari

नाइट सफारी में क्या होगा खास

  • लखनऊ का कुकरैल नाइट सफारी प्रोजेक्ट देशभर के पर्यटकों के लिए एक बड़ी सौगात साबित हो सकता है। इस सफारी में रात के समय वन्यजीवों को प्राकृतिक वातावरण में देखने का अवसर मिलेगा।
  • इसमें विशेष रोशनी तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा, जिससे रात के समय भी वन्यजीवों को देखना आसान होगा।
  • इको-फ्रेंडली सफारी व्हीकल्स से पर्यटक जंगल के अंदर भ्रमण कर सकेंगे।
  • यहां विभिन्न वन्यजीव प्रजातियों का संरक्षण और अनुसंधान केंद्र भी बनाया जाएगा।
  • सफारी क्षेत्र में नेचर वॉक और ट्रैकिंग ट्रेल्स भी विकसित किए जाएंगे।
  • बच्चों और परिवारों के लिए एडवेंचर पार्क और शैक्षिक गतिविधियां भी जोड़ी जाएंगी।
यह भी पढ़ें

लखनऊ में जोरदार बारिश, आगरा में दिन में छाया अंधेरा; 10 जिलों में अलर्ट जारी

पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

  • कुकरैल नाइट सफारी न केवल वन्यजीव प्रेमियों के लिए एक आकर्षण का केंद्र होगी, बल्कि यह लखनऊ के पर्यटन को भी नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी। इससे स्थानीय व्यापार और रोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा।
  • यह प्रोजेक्ट पर्यावरण अनुकूल और सतत विकास के सिद्धांतों पर आधारित होगा।
  • स्थानीय कारीगरों और गाइड्स के लिए रोजगार के अवसर सृजित होंगे।
  • होटल, रेस्तरां और ट्रांसपोर्ट सेवाओं में वृद्धि होगी।
  • लखनऊ के पर्यटन मानचित्र पर नया आकर्षण जुड़ेगा।
यह भी पढ़ें

एलडीए की बड़ी पहल: देवपुर पारा में 2,175 नए फ्लैटों का पंजीकरण जल्द

सीएम योगी का विजन

 Kukrail Night Safari
@Talat Khalid
सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस प्रोजेक्ट को पर्यावरण संरक्षण और वन्यजीव पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया है। उनके अनुसार यह सफारी उत्तर प्रदेश को पर्यटन के क्षेत्र में नई पहचान दिलाने में मदद करेगी। योगी सरकार ने इस प्रोजेक्ट को शीघ्रता से पूरा करने के लिए प्राथमिकता दी है और इसके लिए अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप डिजाइन तैयार किया गया है।

Hindi News / Lucknow / Kukrail Night Safari: अप्रैल से शुरू होगा कुकरैल नाइट सफारी का काम, जानिए खास बातें

ट्रेंडिंग वीडियो