असद का बयान: ‘अपनी बहनों को बचाने के लिए मारा’
वीडियो में असद ने कहा, “मैंने अपनी बहनों की इज्जत बचाने के लिए उन्हें मारा। हमारे घर में जो सामान था उसे अनाथ आश्रम में दान कर दिया जाए। मैं नहीं देख सकता था कि मेरी बहनों को हैदराबाद में बेच दिया जाए।” उसने बस्ती के लोगों पर जमीन हड़पने और उत्पीड़न का आरोप भी लगाया। होटल में दिया वारदात को अंजाम
पुलिस ने बताया कि असद ने पांचों की हत्या को लखनऊ के एक होटल में अंजाम दिया। वीडियो में वह एक छोटी बच्ची का गला दबाते हुए भी नजर आया। असद ने यह भी बताया कि इस घटना में होटल वालों की कोई गलती नहीं है।
बेटा गिरफ्तार, पिता अभी भी फरार
पुलिस ने हत्याकांड के साक्ष्य जुटाए हैं और हर पहलू से जांच कर रही है। असद के फरार पिता की तलाश जारी है। वीडियो में असद ने कहा, “बस्ती वालों की वजह से हम तंग आ चुके थे और यह कदम उठाने के लिए मजबूर हो गए। मैंने अपने पिता के साथ मिलकर यह सब किया। मैंने अपनी सबसे छोटी बहन की इज्जत बचाई।” इस हत्याकांड ने सभी को स्तब्ध कर दिया है। पुलिस फिलहाल आरोपी से पूछताछ कर रही है और मामले की गहराई से जांच जारी है।