scriptIND vs AUS: ऑस्‍ट्रेलिया की पहली पारी 181 रन पर ढेर, भारत को मिली 4 रन की बढ़त | India vs Australia 5th Test Day 2 highlights score updates news in hindi | Patrika News
क्रिकेट

IND vs AUS: ऑस्‍ट्रेलिया की पहली पारी 181 रन पर ढेर, भारत को मिली 4 रन की बढ़त

India vs Australia Day 2 Highlights: सिडनी टेस्‍ट में भारत ने अपनी पहली पारी 185 रन बनाए थे। इसके जवाब में ऑस्‍ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 181 रन बनाए। इस तरह पहली पारी के आधार पर भारत को 04 रन की बढ़त मिली है।

नई दिल्लीJan 04, 2025 / 09:56 am

lokesh verma

India vs Australia Sydney Test Day 2 Highlights: भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी और निर्णायक टेस्‍ट सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। हरी घास वाली पिच पर भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 185 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारत ने मेजबान ऑस्‍ट्रेलिया को 181 के स्‍कोर पर समेट दिया और 4 रनों की मामूली बढ़त हासिल की। अंपायर्स ने पारी खत्‍म होने के साथ चाय काल की भी घोषणा कर दी है। अब देखने वाली बात ये होगी कि भारत ऑस्‍ट्रेलिया के सामने कितने रन का लक्ष्‍य रखता है।

फिर लड़खड़ाया भारत का शीर्ष क्रम

भारतीय टीम इंडिया जब टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी तो हरी घास वाली पिच पर काफी तेज उछाल था। इसके चलते भारत का शीर्षक्रम पहले की तरह विफल रहा। हालांकि इसके बाद मध्‍यक्रम में आए ऋषभ पंत और अंत में के बल्‍लेबाजों ने कुछ रन जोड़ते हुए जैसे-तैसे भारत की पहली पारी के स्‍कोर को 185 रन तक पहुंचाया। भारत की पहली पारी में ऋषभ पंत ने 40 तो रवींद्र जडेजा ने 26 रन की पारी खेली। वहीं, ऑस्‍ट्रेलिया की ओर से स्‍कॉट बोलैंड ने चार तो मिचेल स्‍टार्क ने तीन विकेट चटकाए।

ऑस्‍ट्रेलिया भी महज 181 रन पर ढेर

जसप्रीत बुमराह ने पहले दिन की आखिरी गेंद पर उस्मान ख्वाजा का विकेट लेकर भारत को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद दूसरे दिन भी बुमराह ने पहली सफलता दिलाई। लंच तक ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर पांच विकेट पर 101 रन था। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्‍ट्रेलिया को महज 181 रन के स्‍कोर पर समेट दिया। ऑस्‍ट्रेलिया के लिए पहली पारी में ब्‍यू वेबस्‍टर ने 57 रन तो स्‍टीव स्मिथ ने 33 रन की पारी खेली। वहीं, भारत की ओर से मोहम्‍मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्‍णा ने तीन-तीन विकेट, बुमराह और रेड्डी ने दो-दो विकेट चटकाए।
यह भी पढ़ें

href="https://www.patrika.com/cricket-news/jasprit-bumrah-has-left-the-field-and-has-gone-to-a-hospital-for-scans-during-ind-vs-aus-sydney-test-day-2-19286649" target="_blank" rel="noopener">सिडनी टेस्‍ट के बीच भारत को बड़ा झटका, चोटिल जसप्रीत बुमराह को ले जाया गया हॉस्पिटल

बुमराह की चोट ने बढ़ाई चिंता

भारत ने एक बार फिर जहां मैच में पकड़ बना ली है तो वहीं भारतीय कप्‍तान जसप्रीत बुमराह चोट बड़ी चिंता का विषय है। चोट के कारण पहले उन्‍हें मैदान छोड़ना पड़ा। वहीं, अब अपडेट आ रहा है कि चोट के स्‍कैन के लिए उन्‍हें अस्‍पताल ले जाया गया है। उम्‍मीद है कि बुमराह दूसरे दिन नहीं तो तीसरे दिन मैदान पर जरूर नजर आएंगे, क्‍योंकि भारतीय गेंदबाजी आक्रमण उनके बिना कमजोर साबित हो सकता है।

#BGT2025 में अब तक

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs AUS: ऑस्‍ट्रेलिया की पहली पारी 181 रन पर ढेर, भारत को मिली 4 रन की बढ़त

ट्रेंडिंग वीडियो