scriptKumbh Mela Special Train: रेलवे का बड़ा ऐलान, महाकुंभ के लिए चलाई जाएंगी 18 स्पेशल ट्रेनें   | Mahakumbh 2025 18 Special Trains by Indian Railway | Patrika News
लखनऊ

Kumbh Mela Special Train: रेलवे का बड़ा ऐलान, महाकुंभ के लिए चलाई जाएंगी 18 स्पेशल ट्रेनें  

Kumbh Mela Special Train: महाकुंभ 2025 में लगने वाले देश के कोने-कोने से श्रद्धालु आएंगे। इसके लिए रेलवे अलग-अलग जगहों से स्पेशल ट्रेन चला रहा है।

लखनऊDec 24, 2024 / 10:25 am

Sanjana Singh

Maha Kumbh Special Trains 2025

Maha Kumbh Special Trains 2025

Mahakumbh 2025 Special Train: महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं के लिए रेलवे कामाख्या, टाटानगर, पटना समेत अन्य प्रमुख शहरों से कुल 18 विशेष ट्रेनों का संचालन करेगा। ट्रेन नंबर 06207/08 मैसूर-दानापुर, मैसूर से 18 जनवरी, 15 फरवरी और एक मार्च और दानापुर से 22 जनवरी, 19 फरवरी व पांच मार्च चलकर छिवकी स्टेशन होकर जाएगी। ट्रेन नंबर 05611/12 कामाख्या-टूंडला, कामाख्या से नौ, 25 जनवरी, आठ फरवरी व 22 फरवरी को चलेगी। वहीं टूंडला से 11 व 27 जनवरी, 10 व 24 फरवरी को संचालित होगी। ट्रेन नंबर 05811/12 नाहरलगुन-टूंडला, नाहरलगुन से 09 व 25 जनवरी, आठ और 22 फरवरी व टूंडला से 11 व 27 जनवरी, 10 व 24 फरवरी को चलेगी।

उधना-गाजीपुर ट्रेन 17 जनवरी से दो फेरे लगाएगी

ट्रेन नंबर 08057/58 टाटानगर-टूंडला, टाटानगर से 19 जनवरी और टूंडला से 21 जनवरी को चलेगी। ट्रेन नंबर 08067/68 रांची-टूंडला, रांची से 19 जनवरी व टूंडला से 20 जनवरी को चलेगी। ट्रेन नंबर 03219/20 पटना-प्रयागराज 10 जनवरी से 28 फरवरी तक चलेगी। 03689/90 गया-प्रयागराज 10 जनवरी से 28 फरवरी तक संचालित होगी। 09371/72 डॉ. आंबेडकर नगर 22 जनवरी से चार फेरा लगाएगी। 09031/32 उधना-गाजीपुर सिटी 17 जनवरी से दो फेरे लगाएगी।
यह भी पढ़ें

भारत की सबसे लेट ट्रेन, 42 घंटे के सफर को 3 साल में किया पूरा

विश्वामित्री-बलिया 17 फरवरी को चलेगी

09029/30 विश्वामित्री-बलिया 17 फरवरी को चलेगी। 09019/20 वलसाड-दानापुर आठ जनवरी से फरवरी तक आठ फेरे लगाएगी। 09413/14 साबरमती-बनारस 16 जनवरी से पांच फेरे लगाएगी। 09555/56 भावनगर टर्मिनल-बनारस 22 जनवरी से तीन फेरे लगाएगी। 09421/22 साबरमती-बनारस 19 जनवरी से तीन फेरे लगाएगी। 09403/04 अहमदाबाद-जंघई नौ जनवरी से नौ फेरे लगाएगी।

Hindi News / Lucknow / Kumbh Mela Special Train: रेलवे का बड़ा ऐलान, महाकुंभ के लिए चलाई जाएंगी 18 स्पेशल ट्रेनें  

ट्रेंडिंग वीडियो