scriptAUS vs IND 4th Test Weather Forecast: क्या गाबा की तरह ही धुलेगा बॉक्सिंग डे टेस्ट? मेलबर्न में भी पांचों दिन बारिश के आसार | australia vs india 4th test weather forecast chances of rain on all five days in melbourne | Patrika News
क्रिकेट

AUS vs IND 4th Test Weather Forecast: क्या गाबा की तरह ही धुलेगा बॉक्सिंग डे टेस्ट? मेलबर्न में भी पांचों दिन बारिश के आसार

AUS vs IND 4th test Weather Forecast: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चौथा टेस्ट 26 से 30 दिसंबर के बीच खेला जाएगा। गाबा की तरह ही मेलबर्न में भी पांचों दिन बारिश की संभावना है। आइये आपको भी बताते हैं मेलबर्न के मौसम का हाल।

नई दिल्लीDec 24, 2024 / 03:29 pm

lokesh verma

AUS vs IND 4th test Weather Forecast
AUS vs IND 4th test Weather Forecast: भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्‍कर टेस्‍ट सीरीज तीन मुकाबले के बाद अब मेलबर्न पहुंच चुकी है। चौथा टेस्‍ट मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में बॉक्सिंग डे यानी 26 दिसंबर से खेला जाएगा। बॉक्सिंग डे टेस्‍ट के लिए दोनों ही टीम युद्धस्‍तर पर तैयारी में जुटी हुई हैं और नेट प्रैक्टिस के दौरान जमकर पसीना बहा रही हैं, ताकि 1-1 से बराकर चल रही सीरीज में इस मुकाबले को जीतकर अजेय बढ़त हासिल की जा सके। इसी बीच मौसम को लेकर बड़ी खबर आ रही है। गाबा की तरह मेलबर्न में भी पांचों दिन बारिश की संभावना जताई गई है। क्या बारिश इस बार भी मैच का मजा किरकिरा करेगी? आइये आपको भी बताते हैं मेलबर्न में मैच के दौरान मौसम कैसा रहेगा?

संबंधित खबरें

मेलबर्न में पांचों दिन के मौसम का पूर्वानुमान

पहला दिन (गुरुवार) 26 दिसंबर – बॉक्सिंग डे टेस्‍ट के पहले दिन 50 प्रतिशत बारिश की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही 20-30 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं भी चलने के आसार हैं।
दूसरा दिन (शुक्रवार) 27 दिसंबर – दूसरे दिन मौसम विभाग ने 50 प्रतिशत बारिश के साथ 20-30 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने का पूर्वानुमान जताया है।

तीसरा दिन (शनिवार) 28 दिसंबर – इस दिन 30 प्रतिशत बारिश के साथ 15-25 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।
यह भी पढ़ें

अपने बैटिंग ऑर्डर के सवाल पर झल्लाए रोहित शर्मा, बोले- हर प्रेस कॉन्फ्रेंस में…

चौथा दिन (रविवार) 29 दिसंबर – इस दिन 10 प्रतिशत बारिश और 15-25 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने के आसार हैं।

पांचवां दिन (सोमवार) 30 दिसंबर मैच के आखिरी दिन 5 प्रतिशत बारिश के साथ 15-25 किमी/घंटा की रफ्तार हवाएं चलने का पूर्वानुमान है।

Hindi News / Sports / Cricket News / AUS vs IND 4th Test Weather Forecast: क्या गाबा की तरह ही धुलेगा बॉक्सिंग डे टेस्ट? मेलबर्न में भी पांचों दिन बारिश के आसार

ट्रेंडिंग वीडियो