scriptदिल्ली और मिल्कीपुर चुनाव के नतीजों पर मायावती ने दी प्रतिक्रिया, सपा से मांगा जवाब | Mayawati reaction on Delhi election results and Milkipur elections Results 2025 | Patrika News
लखनऊ

दिल्ली और मिल्कीपुर चुनाव के नतीजों पर मायावती ने दी प्रतिक्रिया, सपा से मांगा जवाब

Mayawati on Delhi Election Results 2025: बसपा प्रमुख मायावती ने दिल्ली और मिल्कीपुर चुनाव के परिणामों पर पहली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने समाजवादी पार्टी और आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है।

लखनऊFeb 09, 2025 / 12:33 pm

Sanjana Singh

दिल्ली और मिल्कीपुर चुनाव के नतीजों पर मायावती ने दी प्रतिक्रिया

दिल्ली और मिल्कीपुर चुनाव के नतीजों पर मायावती ने दी प्रतिक्रिया

Mayawati on Milkipur Election Result 2025: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने मिल्कीपुर में सपा की हार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी अपनी ही सीट पर 61,710 वोटों से बुरी तरह हार गई। जनता के बीच यह सवाल उठ रहा है कि जब बसपा द्वारा चुनावी गड़बड़ी संबंधी आवश्यक सुधार होने तक देश में कोई भी उपचुनाव नहीं लड़ने के फैसले के कारण इस सीट पर पार्टी का कोई उम्मीदवार नहीं होने के बावजूद सपा की इतनी शर्मनाक हार कैसे हुई?”
उन्होंने आगे कहा, “सपा की हार पर जनता को उसके जवाब का इंतजार है, क्योंकि पिछले उपचुनाव में सपा ने अपनी हार का ठीकरा बसपा पर फोड़ने की कोशिश की थी। ऐसे में एक बार फिर यह संदेश दिया जा रहा है कि भाजपा, कांग्रेस और सपा जैसी जातिवादी पार्टियां गरीबों, मजदूरों, दलितों, पिछड़ों, मुस्लिमों और अन्य अल्पसंख्यकों की हितैषी नहीं, बल्कि कई मामलों में शोषक हैं। इन सभी लोगों का हित केवल अम्बेडकरवादी बसपा में सुरक्षित है, जिसकी मिसाल उत्तर प्रदेश में देखी जा सकती है।”
यह भी पढ़ें

कमल की सुनामी में बह गई सपा, मिल्कीपुर के साथ इन सीटों पर भाजपा ने रचा इतिहास

दिल्ली में भाजपा की जीत पर क्या बोलीं मायावती?

बसपा प्रमुख मायावती ने कहा, “अब जबकि दिल्ली की जनता ने ‘हवा चले जिधर की, चलो तुम उधर की’ के तर्ज पर मतदान कर भाजपा की सरकार बना दी है, तो केंद्र की भाजपा सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि वह राजधानी की लगभग दो करोड़ जनता से किए गए जनहित और जनकल्याण के वादों को पूरी ईमानदारी और निष्ठा से जल्द पूरा करे। ताकि आम लोगों का जीवन थोड़ा बेहतर हो सके और ‘अच्छे दिन’ की परिकल्पना साकार हो। साथ ही, सबसे पहले दिल्ली को रहने योग्य और बेहतर बनाया जाए।”
मायावती ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “भाजपा को 27 साल बाद मिली सत्ता की वापसी से अन्य दलों, खासकर बी.एस.पी., को नुकसान हुआ है। आप और भाजपा के बीच चले लंबे राजनीतिक द्वेष, संघर्ष और टकराव के कारण दिल्ली का समुचित विकास नहीं हो पाया, जिसका सबसे अधिक खामियाजा गरीब और मेहनतकश वर्ग को उठाना पड़ा। अब केन्द्र सरकार की विशेष जिम्मेदारी बनती है कि लोगों से किए गए अनेकों वादों व गारण्टियों को पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ पूरा करे। सबसे बढ़कर यमुना की सफाई तथा वायु प्रदूषण आदि से मुक्त करके दिल्ली को रहने योग्य स्वस्थ्य बनाये।”

Hindi News / Lucknow / दिल्ली और मिल्कीपुर चुनाव के नतीजों पर मायावती ने दी प्रतिक्रिया, सपा से मांगा जवाब

ट्रेंडिंग वीडियो