सर्वदलीय बैठक में समाजवादी पार्टी की ओर से राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव राम गोपाल यादव लेंगे हिस्सा
कश्मीर के अनंतनाग के बाइसरान में हुए आतंकी हमले के बाद गुरुवार को केंद्र सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई हैं। बैठक में समाजवादी पार्टी की ओर से राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव राम गोपाल यादव हिस्सा लेंगे।
कश्मीर के अनंतनाग के बाइसरान में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक का आयोजन किया है। समजवादी पार्टी की ओर से राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव राम गोपाल यादव हिस्सा लेंगे। सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी जानकारी दी।
अखिलेश यादव ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि जो घटना हुई है वह बहुत दुखद है, ये बहुत गंभीर मुद्दा है, इसलिए समाजवादी पार्टी ने फैसला किया है कि दिल्ली में होने वाली सर्वदलीय बैठक में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव हिस्सा लेंगे और समाजवादी पार्टी का पक्ष रखेंगे।
रामगोपाल यादव लेंगे हिस्सा
अखिलेश यादव ने आगे कहा कि हम ऐसी घटना की निंदा करते हैं, सरकार को ऐसे आतंकवादियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए क्योंकि आतंकवादियों का कोई धर्म नहीं होता। इस घटना के खिलाफ पूरे देश में गुस्सा है। हमारे राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव रामगोपाल यादव सर्वदलीय बैठक में समाजवादी पार्टी की तरफ से सुझाव रखेंगे।
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम हिल स्टेशन पर मंगलवार को हुए आतंकी हमले में दो विदेशी नागरिकों समेत कम से कम 26 पर्यटकों की मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक लोग घायल हुए हैं। घायलों में स्थानीय निवासी भी शामिल हैं। मृतकों की संख्या और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। यह हमला ऐसे समय हुआ जब घाटी में पर्यटकों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा था।
Hindi News / Lucknow / सर्वदलीय बैठक में समाजवादी पार्टी की ओर से राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव राम गोपाल यादव लेंगे हिस्सा