एसडीएम और डीएसपी तीन-तीन पद
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत के मुताबिक डिप्टी कलेक्टर के तीन, डीएसपी के सात, वित्त अधिकारी के 10, सहायक निदेशक वित्त के छह, वित्त विभाग में उप निबंधक श्रेणी-2 के 12, सहायक आयुक्त राज्य कर के 13, राज्य कर अधिकारी के 17, सहायक नगर आयुक्त के सात, कार्य अधिकारी जिला पंचायत के दो पद भी शामिल हैं। ये भी पढ़ें-
ऑफिस से गायब मिले आबकारी अधिकारी सहित तीन कर्मियों की गुमशुदगी दर्ज, डीएम के खिलाफ मोर्चा बीईओ के 14 पदों पर होगी भर्ती
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के सचिव के मुताबिक उप शिक्षा अधिकारी के 14, जिला समाज कल्याण अधिकारी के एक, अधीक्षक समाज कल्याण के तीन, सहायक निदेशक संस्कृत शिक्षा के चार, सहायक गन्ना आयुक्त के एक, जिला परिवीक्षा अधिकारी के एक, सूचना अधिकारी के तीन, संपादक के एक, फीचर लेखक के एक, सहायक निदेशक कृषि के आठ, सहायक निदेशक सांख्यिकी के एक, खाद्य प्रसंस्करण अधिकारी के दो, प्रादेशीय मौन विशेषज्ञ के दो, सांख्यिकी अधिकारी-2 के एक, सहायक निदेशक रेशम के दो पद शामिल हैं।