scriptPcs To Ias Promotion: 20 वरिष्ठ PCS अफसर जल्द बनेंगे IAS: एक अप्रैल को होगी डीपीसी बैठक | Pcs To Ias Promotion: 20 Senior PCS Officers to be Promoted to IAS Soon: DPC Meeting on 1 April | Patrika News
लखनऊ

Pcs To Ias Promotion: 20 वरिष्ठ PCS अफसर जल्द बनेंगे IAS: एक अप्रैल को होगी डीपीसी बैठक

Promotion Pcs To Ias: उत्तर प्रदेश के 20 वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी जल्द ही आईएएस पद पर पदोन्नति पाने वाले हैं। विभागीय पदोन्नति समिति (डीपीसी) की बैठक, जो पहले 25 मार्च को होनी थी, अब 1 अप्रैल को नई दिल्ली में आयोजित होगी। अधिकारियों के सेवा रिकॉर्ड की समीक्षा की जा रही है ताकि योग्य उम्मीदवारों का निष्पक्ष चयन किया जा सके।

लखनऊMar 27, 2025 / 08:27 am

Ritesh Singh

Pcs To Ias Promotion

Pcs To Ias Promotion

Pcs To Ias Promotion 2025 : उत्तर प्रदेश में 20 वरिष्ठ पीसीएस (प्रांतीय सिविल सेवा) अधिकारियों के लिए एक सुनहरा अवसर आने वाला है। ये अधिकारी जल्द ही पदोन्नति पाकर भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) में शामिल हो सकते हैं। इसके लिए विभागीय पदोन्नति समिति (डीपीसी) की बैठक अब 1 अप्रैल 2025 को संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) नई दिल्ली में आयोजित होगी। पहले यह बैठक 25 मार्च को होनी थी, लेकिन विशेष कारणों से इसे स्थगित कर दिया गया था।
यह भी पढ़ें

आवेदक घर बैठे करें फेसलेस सुविधाओं का आवेदन: आरटीओ

पीसीएस से आईएएस प्रमोशन प्रक्रिया

उत्तर प्रदेश के प्रशासनिक व्यवस्था में आईएएस बनने के लिए वरिष्ठ पीसीएस अधिकारियों को चयन प्रक्रिया से गुजरना होता है। इस बार दो चयन वर्षों (2008 और 2010) की रिक्तियों के आधार पर 20 अधिकारियों का प्रमोशन होना है। वर्ष 2008 बैच में 14 और 2010 बैच में 17 अधिकारी हैं, लेकिन 2009 बैच में कोई भी अधिकारी सीधे नियुक्त नहीं हुआ था। इसलिए 2010 बैच के अफसरों को भी मौका दिया गया है।

डीपीसी बैठक में कौन-कौन होंगे शामिल

  • डीपीसी की बैठक यूपीएससी के मुख्यालय में होगी, जिसमें प्रमुख अधिकारी शामिल होंगे:
  • मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह
  • राजस्व परिषद के अध्यक्ष या एपीसी
  • प्रमुख सचिव, नियुक्ति एवं कार्मिक एम. देवराज
यह भी पढ़ें

यूपी में सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ा बदलाव, अब हर काम ऑनलाइन

पदोन्नति के लिए क्या हैं मानदंड

आईएएस पद के लिए पीसीएस अधिकारियों को न्यूनतम 8 से 12 वर्षों तक अनवरत सेवा करनी होती है। पद रिक्त होने की स्थिति में इसमें छूट भी दी जा सकती है। इस बार कुल 20 रिक्तियां उपलब्ध हैं, जबकि 2008 और 2010 बैच में कुल 31 अधिकारी हैं। इस वजह से 2010 बैच के कुछ अधिकारी पदोन्नति से वंचित रह सकते हैं।

रिक्त पदों की स्थिति

बैच वर्षकुल अधिकारीसंभावित पदोन्नति
200814सभी 14
2010176

आईएएस बनने से क्या होंगे फायदे

आईएएस पद पर पदोन्नति मिलने के बाद इन अधिकारियों को अधिक जिम्मेदारियां और अधिकार मिलेंगे। साथ ही, वे जिला कलेक्टर, कमिश्नर और अन्य उच्च प्रशासनिक पदों पर कार्य कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें

अप्रैल से शुरू होगा कुकरैल नाइट सफारी का काम, जानिए खास बातें

प्रमोशन प्रक्रिया की तैयारियां

नियुक्ति विभाग ने डीपीसी बैठक के लिए अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। 2008 और 2010 बैच के पीसीएस अधिकारियों का सेवा रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। जिन अधिकारियों के नाम पर विचार किया जाएगा, उनके कार्य निष्पादन और सेवा रिकॉर्ड का गहन परीक्षण किया जाएगा।

क्या है डीपीसी प्रक्रिया

  • योग्य अधिकारियों की सूची तैयार करना
  • रिक्त पदों के अनुसार अधिकारियों का चयन
  • सेवा रिकॉर्ड और कार्यकुशलता की समीक्षा
  • डीपीसी में अंतिम निर्णय और मंजूरी
  • आईएएस संवर्ग में नियुक्ति प्रक्रिया
यह भी पढ़ें

यूपी में एसी बसों का सफर हुआ सस्ता, यात्रियों को बड़ी राहत

पदोन्नति से वंचित अधिकारियों के लिए क्या विकल्प?

जिन अधिकारियों को इस बार पदोन्नति नहीं मिलेगी, उन्हें अगले चयन वर्ष में मौका मिल सकता है। इसके अलावा, कुछ विशेष मामलों में सरकार अतिरिक्त पदों को सृजित कर सकती है आगामी 1 अप्रैल को होने वाली डीपीसी बैठक 20 वरिष्ठ पीसीएस अधिकारियों के करियर के लिए बेहद महत्वपूर्ण होने वाली है। यह पदोन्नति न केवल उनकी प्रशासनिक शक्ति को बढ़ाएगी, बल्कि उत्तर प्रदेश की प्रशासनिक व्यवस्था को भी और अधिक मजबूत करेगी।

Hindi News / Lucknow / Pcs To Ias Promotion: 20 वरिष्ठ PCS अफसर जल्द बनेंगे IAS: एक अप्रैल को होगी डीपीसी बैठक

ट्रेंडिंग वीडियो