scriptAmrit Bharat Train: लखनऊ को मिलेगी अब 3 अमृत भारत ट्रेनें, PM Modi करेंगे वर्चुअल उद्घाटन | PM Modi Flags Off 3 Amrit Bharat Trains from Lucknow to Bihar & Bengal from 18 July | Patrika News
लखनऊ

Amrit Bharat Train: लखनऊ को मिलेगी अब 3 अमृत भारत ट्रेनें, PM Modi करेंगे वर्चुअल उद्घाटन

Amrit Bharat Train Lucknow to Bihar & Bengal PM Modi Flags Off: लखनऊ को अब दो नहीं, तीन अमृत भारत ट्रेनों की सौगात मिलने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जुलाई को इन ट्रेनों को वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाएंगे। ये ट्रेनें बिहार और पश्चिम बंगाल के यात्रियों के लिए सफर को अधिक सुगम और सुविधाजनक बनाएंगी।

लखनऊJul 17, 2025 / 01:49 pm

Ritesh Singh

लखनऊ को मिली तीन अमृत भारत ट्रेनों की सौगात फोटो सोर्स : Social Media

लखनऊ को मिली तीन अमृत भारत ट्रेनों की सौगात फोटो सोर्स : Social Media

Amrit Bharat Express: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के यात्रियों के लिए रेल यात्रा और सुविधाजनक होने जा रही है। अब लखनऊ को दो नहीं, बल्कि तीन नई अमृत भारत ट्रेनें मिलेंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जुलाई को इन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। ये ट्रेनें पूर्वी भारत- बिहार और पश्चिम बंगाल से लखनऊ को और बेहतर तरीके से जोड़ेंगी। यह उद्घाटन प्रधानमंत्री मोतिहारी (बिहार) से वर्चुअल माध्यम से करेंगे। इस ऐतिहासिक पहल से पूर्वांचल और उत्तर भारत के यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।

संबंधित खबरें

रेलवे प्रशासन गोमती नगर स्टेशन से तीन प्रमुख रूटों पर अमृत भारत ट्रेनें चलाने जा रहा है:

  • गोमतीनगर से मालदा टाउन (पश्चिम बंगाल)
  • गोमतीनगर से दरभंगा (बिहार)
  • बापूधाम मोतिहारी से आनंदविहार वाया लखनऊ (बिहार से दिल्ली)
रेलवे बोर्ड के निदेशक कोचिंग, संजय आर. नीलम ने सभी तीन ट्रेनों की विस्तृत समय सारिणी जारी कर दी है। इन ट्रेनों के नियमित संचालन के लिए रेलवे बोर्ड द्वारा शीघ्र ही स्थायी आदेश जारी किया जाएगा।
AmritBharatExpress

1. गोमतीनगर – मालदा टाउन अमृत भारत एक्सप्रेस

यह ट्रेन प्रत्येक बृहस्पतिवार शाम 7:25 बजे मालदा टाउन स्टेशन से चलेगी और अगले दिन दोपहर 3:40 बजे गोमतीनगर स्टेशन पहुंचेगी। वापसी में, यह ट्रेन हर शुक्रवार शाम 6:40 बजे गोमतीनगर से रवाना होकर शनिवार शाम 4:40 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी। ट्रेन में 22 कोच होंगे, जिनमें स्लीपर और जनरल बोगियां शामिल हैं।

प्रमुख स्टेशन जहां यह ट्रेन रुकेगी:

  • न्यू फरक्का
  • बरहरवा
  • साहिबगंज
  • कहलगांव
  • भागलपुर
  • जमालपुर
  • नवादा
  • गया
  • पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन
  • वाराणसी
  • अयोध्या धाम
  • अयोध्या कैंट आदि

2. गोमतीनगर – दरभंगा अमृत भारत एक्सप्रेस

ट्रेन संख्या 15561 हर शनिवार दोपहर 3:00 बजे दरभंगा से चलेगी और अगले दिन सुबह 5:35 बजे गोमतीनगर पहुंचेगी। वापसी में, ट्रेन संख्या 15562 हर रविवार सुबह 8:15 बजे गोमतीनगर से चलकर रात 12:35 बजे दरभंगा पहुंचेगी। यह ट्रेन उत्तर प्रदेश और बिहार के यात्रियों के लिए एक महत्वपूर्ण संपर्क कड़ी बनेगी।
AmritBharatExpress

प्रमुख स्टेशन:

  • अयोध्या कैंट
  • अयोध्या धाम
  • मनकापुर
  • बस्ती
  • गोरखपुर
  • कप्तानगंज
  • नरकटियागंज
  • रक्सौल
  • जनकपुर रोड
  • कमतौल आदि

3. मोतिहारी – आनंद विहार अमृत भारत एक्सप्रेस (वाया लखनऊ)

तीसरी ट्रेन विशेष तौर पर 18 जुलाई को बापूधाम मोतिहारी से आनंद विहार (दिल्ली) के लिए चलेगी। ट्रेन दोपहर 11:45 बजे मोतिहारी से रवाना होगी, रात 11:35 बजे लखनऊ पहुंचेगी और अगले दिन सुबह 10:00 बजे आनंद विहार टर्मिनल (दिल्ली) पहुंचेगी। ट्रेन में 22 कोच होंगे और इसका रास्ता लखनऊ से होकर होगा, जिससे पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार और दिल्ली के बीच सुगम यात्रा सुनिश्चित हो सकेगी।

यात्रियों को होगा सीधा लाभ

इन तीनों ट्रेनों के शुरू होने से लखनऊ, बिहार और पश्चिम बंगाल के बीच यात्रा करने वाले लाखों यात्रियों को राहत मिलेगी। यह ट्रेनें विशेष रूप से उन यात्रियों के लिए लाभकारी होंगी जो नौकरी, शिक्षा या व्यापार के लिए पूर्वी भारत और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के बीच बार-बार यात्रा करते हैं। यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के उद्देश्य से अमृत भारत एक्सप्रेस को डिजाइन किया गया है। इसमें आधुनिक सुविधाएं, सुरक्षा, और आराम का पूरा ध्यान रखा गया है। यह ट्रेनें तेज, सुरक्षित और समय की बचत करने वाली होंगी।
AmritBharatExpress

अमृत भारत ट्रेनें: रेलवे की आधुनिक सोच का प्रतिबिंब

अमृत भारत ट्रेनें भारतीय रेलवे द्वारा शुरू की गई एक महत्वाकांक्षी परियोजना है। इसका उद्देश्य मध्यम दूरी की ट्रेनों को अधिक कुशल, आधुनिक और यात्री-हितैषी बनाना है। इसमें यात्रियों के लिए बेहतर वेंटिलेशन, चार्जिंग पॉइंट्स, एलईडी लाइटिंग और हाई-स्पीड ट्रैक क्षमताएं होती हैं। रेलवे सूत्रों के अनुसार आने वाले समय में और भी कई रूटों पर अमृत भारत ट्रेनों को लॉन्च किया जाएगा। उत्तर प्रदेश को इसमें प्रमुख राज्य के रूप में देखा जा रहा है।

राजनीतिक और प्रशासनिक महत्व

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाना 2025 के अंत में संभावित चुनावों को देखते हुए एक बड़ा राजनीतिक संदेश भी माना जा रहा है। लखनऊ और पूर्वांचल की जनता को इस नई सुविधा से सीधा लाभ मिलेगा, जिससे सरकार की “पूर्वी भारत के विकास” की नीति को बल मिलेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि, “यह ट्रेनें उत्तर प्रदेश को पूर्व और पश्चिम भारत से और बेहतर तरीके से जोड़ेंगी।”

Hindi News / Lucknow / Amrit Bharat Train: लखनऊ को मिलेगी अब 3 अमृत भारत ट्रेनें, PM Modi करेंगे वर्चुअल उद्घाटन

ट्रेंडिंग वीडियो