सतपाल महाराज बन सकते हैं स्पीकर
उत्तराखंड कैबिनेट में फेरबदल के साथ ही विस स्पीकर बदलने की भी चर्चाएं हैं। बताया जा रहा है कि मौजूदा स्पीकर ऋतु खंडूरी को कैबिनेट मंत्री बनाया जा सकता है। उनके स्थान पर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज को विस अध्यक्ष बनाया जा सकता है। नई कैबिनेट का जो ड्राफ्ट तैयार किया गया है, उसमें तीन वरिष्ठ मंत्रियों की विदाई की संभावना जताई जा रही है। कैबिनेट में पंजाबी समाज के विधायक को जगह मिल सकती है। ये भी पढ़ें-
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का चयन नवरात्र से पहले, नेताओं को दायित्वों का आवंटन भी जल्द संघ की प्रतिनिधि सभा के बाद होगी कार्यवाही
आरएसएस का 21 से 23 मार्च तक बंगलूरू में प्रतिनिधि सभा का आयोजन होना है। प्रतिनिधि सभा के बाद उत्तराखंड में कैबिनेट विस्तार और फेरबदल होने की संभावना है। क्षेत्रीय व जातीय संतुलन के हिसाब से वरिष्ठता व अनुभव के आधार पर मंत्री बनाया जा सकता है। उसके बाद हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल और पिथौरागढ़ जिले के एक-एक विधायक को मंत्री बनाया जा सकता है। साथ ही तीन मौजूदा मंत्रियों की विदाई भी हो सकती है।