scriptSarvodaya Admission: सर्वोदय विद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू: जानिए पूरी जानकारी | Sarvodaya Admission 2025 : Admission Open in Sarvodaya Schools: Apply Before 22 March | Patrika News
लखनऊ

Sarvodaya Admission: सर्वोदय विद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू: जानिए पूरी जानकारी

Sarvodaya VidyaLaya: जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालयों में शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। कक्षा 6 से 9 तक के लिए 30 मार्च को प्रवेश परीक्षा होगी, जबकि कक्षा 11 में मेरिट के आधार पर दाखिला मिलेगा। आवेदन की अंतिम तिथि 22 मार्च है, और परिणाम 31 मार्च को जारी होगा।

लखनऊMar 20, 2025 / 09:08 am

Ritesh Singh

Sarvodaya VidyaLaya Admission

Sarvodaya VidyaLaya Admission

Sarvodaya Admission Admission 2025: उत्तर प्रदेश में समाज कल्याण विभाग और जनजाति विकास विभाग द्वारा संचालित जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालयों में शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। ये विद्यालय सीबीएसई से मान्यता प्राप्त हैं और कक्षा 6, 7, 8, 9 और 11 में रिक्त सीटों के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। इच्छुक अभ्यर्थी 22 मार्च 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथियां

  • आवेदन की अंतिम तिथि: 22 मार्च 2025
  • प्रवेश परीक्षा: 30 मार्च 2025
  • परिणाम घोषित होने की तिथि: 31 मार्च 2025
  • शैक्षिक सत्र प्रारंभ: 1 अप्रैल 2025

कैसे होगा चयन

  • कक्षा 6 से 9 – इन कक्षाओं के लिए 30 मार्च को प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी।
  • कक्षा 11 – इस कक्षा के लिए कोई प्रवेश परीक्षा नहीं होगी, बल्कि 10वीं कक्षा के प्राप्तांकों के आधार पर मेरिट सूची तैयार कर चयन किया जाएगा।

सीटों का विवरण

  • कक्षा 6 और 7 – कुल 70 सीटें (प्रत्येक सेक्शन में 35 छात्र)
  • कक्षा 8 और 9 – रिक्तियों के अनुसार प्रवेश
  • कक्षा 11 – अधिकतम 20 छात्र

आरक्षण नीति

  • सरकार द्वारा निर्धारित आरक्षण नीति के तहत:
  • 60% सीटें – अनुसूचित जाति/जनजाति के छात्रों के लिए आरक्षित
  • 25% सीटें – अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के छात्रों के लिए
  • 15% सीटें – सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए
सीबीएसई से मान्यता प्राप्त सर्वोदय विद्यालयों में एडमिशन का शानदार अवसर

प्रवेश परीक्षा का स्वरूप

  • प्रश्नपत्र का निर्माण और मूल्यांकन डायट (DIET) द्वारा किया जाएगा।
  • परीक्षा का संचालन पूरी तरह जिलाधिकारी के नियंत्रण में होगा।
  • चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए सरकार ने सख्त निर्देश दिए हैं।

महत्वपूर्ण जानकारी

  • प्रवेश प्रक्रिया प्रदेश के सभी राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालयों में भी लागू होगी।
  • चयनित छात्रों के लिए शैक्षिक सत्र 1 अप्रैल 2025 से शुरू होगा।
छात्रों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जाएगी, जिससे मेधावी छात्रों को उच्च गुणवत्ता की शिक्षा मिले और सभी वर्गों के छात्रों को समान अवसर प्राप्त हो।

Hindi News / Lucknow / Sarvodaya Admission: सर्वोदय विद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू: जानिए पूरी जानकारी

ट्रेंडिंग वीडियो