इसमें सभी बोर्ड यूपी बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड, आईसीएसई बोर्ड और अन्य बोर्ड के स्कूल कक्षा आठ तक बंद रहेंगे। वहीं बेसिक शिक्षा अधिकारी आशा चौधरी के अनुसार इस अवधि में स्कूल का समस्त स्टाफ, कर्मचारी स्कूल में उपस्थित होगा और विभागीय कार्यों को भली भांति पूरा करेगा। सभी बोर्ड के स्कूलों को यह आदेश सख्ती से मानना होगा।
गाजियाबाद में में बढ़ी स्कूलों की छुट्टियां
गाजियाबाद में भी ठंड और शीतलहर को देखते हुए जिले के सभी स्कूलों को 18 जनवरी तक बंद रखने की घोषणा की गई है। अब शहर के स्कूल 16,17 और 18 जनवरी को बंद रहेंगे। यह आदेश सिर्फ कक्षा 8 तक की कक्षाओं स्कूलों के लिए जारी किया गया है।
इन जिलों में बंद रहेंगे स्कूल अवकाश
इसके अलावा बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर, गोरखपुर और मुरादाबाद के स्कूलों में भी छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं। बदायूं, मुरादाबाद और शाहजहांपुर में 15 और 16 जनवरी तक कक्षा आठ तक के सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे।