scriptमहाकुंभ से लौंट गईं एप्पल की को-फाउंडर की पत्नी लॉरेन पॉवेल,मां काली के इस मंत्र का करेंगी जाप | Apple co-founder's wife Lauren Powell returns from Mahakumbh, will chant this mantra of Maa Kali | Patrika News
प्रयागराज

महाकुंभ से लौंट गईं एप्पल की को-फाउंडर की पत्नी लॉरेन पॉवेल,मां काली के इस मंत्र का करेंगी जाप

Apple co-founder’s wife: एप्पल के को-फाउंडर स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल महाकुंभ में दस दिन प्रवास करने के लिए प्रयागराज आई हुईं थीं, लेकिन अचानक से वो वापिस लौट गईं। जाने से पहले उन्होंने माँ काली का मंत्र लिया है। जिसका वह जाप करेंगी।

प्रयागराजJan 16, 2025 / 10:57 pm

Krishna Rai

Apple co-founder’s wife: एप्पल के को-फाउंडर स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल महाकुंभ में दस दिन प्रवास करने की मंशा से प्रयागराज आई हुईं थीं, लेकिन ऐसा नहीं हो सका और अचानक से वो वापिस लौट गईं। लॉरेन पॉवेल की अचानक तबियत बिगड़ी जिसके वजह से उन्हें दस दिवसीय प्रवास का फैसला बदलना पड़ा। बताया गया कि उनको एलर्जी की दिक्कत हो गई थी। जिसकी वजह से वह यहां नहीं रुक सकीं।
लॉरेन अगले कुछ दिन भूटान में प्रवास करेंगी। प्रयागराज पहुंच कर उन्होंने निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि के शिविर में प्रवास किया था । जॉब्स 13 जनवरी को प्रयागराज आई थीं, और मकर संक्रांति पर अमृत स्नान करने की इच्छा भी उन्होंने जताई थी, लेकिन अचानक तबीयत खराब होने के कारण वह अमृत स्नान नहीं कर सकी थीं।
इस मंत्र का जाप करेंगी लॉरेन पॉवेल
महाकुंभ वे वापिस जाने से पहले बुधवार को लॉरेन पॉवेल ने अपने गुरु आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि से दीक्षा ली। लॉरेन पॉवेल को महाकाली के बीज मंत्र की दीक्षा दी गई है। लॉरेन पॉवेल अब क्रीं महाकालिका नम: का जाप करेंगी।

Hindi News / Prayagraj / महाकुंभ से लौंट गईं एप्पल की को-फाउंडर की पत्नी लॉरेन पॉवेल,मां काली के इस मंत्र का करेंगी जाप

ट्रेंडिंग वीडियो