scriptशिक्षामित्रों को मिला नए साल को तोहफा, पुरानी मांग हुई पूरी | Shikshamitra Transfer In Uttar Pradesh Yogi Government Gave Order | Patrika News
लखनऊ

शिक्षामित्रों को मिला नए साल को तोहफा, पुरानी मांग हुई पूरी

Shikshamitra Transfer: नए साल के मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने शिक्षामित्रों को बड़ी सौगात दी है। इसके तहत, सीएम योगी ने शिक्षामित्रों की पुरानी मांग को पूरा करने का शासनादेश जारी किया है।

लखनऊJan 04, 2025 / 05:09 pm

Sanjana Singh

Shikshamitra Transfer

Shikshamitra Transfer

Shikshamitra Transfer: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रदेश के करीब 50 हजार शिक्षामित्रों को नए साल का तोहफा दिया है। सरकार के इस सौगात के तहत अब प्रदेश के शिक्षामित्र अपने मूल या पास के स्कूल में अपना ट्रांसफर करा सकते हैं। सरकार ने इस बारे में शुक्रवार को शासनादेश जारी कर दिया।

2018 में भी जारी हुआ था आदेश

तबादले का ऐसा ही एक आदेश 2018 में जारी हुआ था, जिसमें करीब एक लाख शिक्षामित्र लाभान्वित हुए थे। शेष बचे शिक्षामित्रों को अब नए आदेश से बड़ी राहत मिलेगी। शासनादेश के अनुसार, पुरुष शिक्षामित्र या फिर अविवाहित महिला शिक्षामित्र वर्तमान में कार्यरत विद्यालय में तैनात रहने अथवा मूल विद्यालय या मूल विद्यालय में पद रिक्त न होने की दशा में ग्राम सभा, ग्राम पंचायत, वार्ड में संचालित पास के विद्यालय में शिक्षामित्र के रिक्त पद पर तैनाती के संबंध में विकल्प दे सकेंगे।

ससुराल से नौकरी कर सकेंगी विवाहित महिलाएं

वहीं, विवाहित महिला शिक्षामित्र वर्तमान में कार्यरत विद्यालय में तैनात रहने या मूल विद्यालय या उसी या अन्य जिले में पति के निवास प्रमाण पत्र के आधार पर ग्रामसभा, ग्राम पंचायत, वार्ड में स्थित परिषदीय विद्यालय में रिक्त शिक्षामित्र पद पर तैनाती का विकल्प दे सकेंगी। तबादले के लिए शासनादेश में भारांक तय कर दिए गए हैं। 
यह भी पढ़ें

5 लाख का लोन लेने पर नहीं देना होगा ब्याज, ऐसे करें अप्लाई

5 सदस्यीय कमेटी करेगी शिक्षामित्रों का ट्रांसफर

विवाहित महिला शिक्षामित्रों के तबादले के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया जाएगा। यह कमेटी शिक्षामित्रों के मूल्यांकन के आधार पर उनकी मांग के अनुसार तबादला करेगी। कमेटी में जिलाधिकारी अध्यक्ष होंगे, जबकि अन्य सदस्य में मुख्य विकास अधिकारी, डायट प्राचार्य, बेसिक शिक्षा अधिकारी और सहायक वित्त अधिकारी (लेखाकार समग्र शिक्षा) शामिल रहेंगे।

Hindi News / Lucknow / शिक्षामित्रों को मिला नए साल को तोहफा, पुरानी मांग हुई पूरी

ट्रेंडिंग वीडियो